सहर होने को है 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब माहीद को लेकर सहर को लग रहा होता बुरा।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत कौसर और सहर से होती है। जहां कौसर को सहर कहती है उसके पापा ने पुराना घर कौसर के नाम करने कहा है। क्योंकि वो वहां शांति से रहेगी। परवेज की ये बात सहर को अच्छी लगती है लेकिन दूसरी तरफ कौसर कहती है मां की वजह से बेटी कुर्बानी नहीं लेगी।
माहीद और सहर की नजदीकियां
कौसर सहर को ऐसा करने से मना करती है। दूसरी तरफ नाजिमा नौकरानी को पैसे देती है और चले जाने के लिए कहती है। जहां नाजिमा की नजर दादा जान पर जाती है और वो उन्हें बाहर आने से रोकता है। नाजिमा दादा जान को कहती है अकाउंट में जो भी दिक्कत है उसे ताहिर संभाल लेगा। ताहिर वो वो दादा जान के कमरे में भेजती है और माहीद से नाजिमा बात करती है। नाजिमा माहीद से कहती है, सहर को पता चल गया है दोनों के बारे में। माहीद नाजिमा को सहर के खिलाफ कुछ भी कहने से मना करता है और उसे कहता है उसने खो किया है बस उसका सबुत हाथ ना लगे बाकी अगर ये हुआ तो सही नहीं होगा। माहीद को पता होता है शराब के बॉटल कोई और नहीं बल्कि नाजिमा ने ही रखवाई है। नाजिमा अपनी बात को साबित करना चाहती है लेकिन, माहीद उसकी बात नहीं सुनता है। दूसरी तरफ अगली सुबह सफिया पर कौसर कपड़े का पानी गिरा देती है। जिसके बाद सफिया कौसर पर चिल्लाती है। फरीद इस बीच ही कौसर को फोन करता है और कहता है दोनों के जाने की टिकट हो गई है।
सहर की नई मुसीबत
परवेज वहां आ जाता है जिसकी वजह से कौसर कुछ कह नहीं पाती है और उसका फोन तभी पानी में गिर जाता है। परवेज से वो कहती है, कि उसने इतने जोर का चिल्लाया है उसकी वजह से ऐसा हुआ है। फरीद को अचानक कौसर समझ नहीं आती है कि क्या हो गया है। सहर मदरसे में माहीद को ढूंढ रही होती है। लेकिन, माहीद उसे मिलता नहीं है। माहीद सहर के भाई को पतंग देता है और कहता है घर में सबको सिखाने के लिए हालांकि उसका मतलब सहर से होता है लेकिन वो कह नहीं पाता है। सहर उसे ढूंढने के लिए बाहर जाती है और उसे पता चलता है एक लड़की वहां से बाग गई है क्योंकि उसे पढ़ना होता है और उसके अब्बा शादी करवाने की बात कर रहे होते है। सहर को वो लड़की मिलती है। लेकिन उसे समझ नहीं आता है उसे करना क्या चाहिए ? कौसर डॉक्टर फरीद के घर पहुंचती है। जहां, माहीद पहले से हो होता है और कौसर फरीद और माहीद की बात को सुनती है। जहां माहीद अपने जिदंगी के पन्नों को खोलता है और फरीद कहता है उसे भरोसा है कि, माहीद की जिदंगी में जो भी है वो बहुत अच्छी लड़की है। उसकी जिंदगी में वो खुशियां लेकर आएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, फरीद कौसर को बोर्डिंग पास देता है। जहां अब दोनों ही जल्द दिल्ली जाने वाले होते है। वही महिंद्रा का गुस्सा एक बार फिर से सहर पर फूट जाता है। जहां वो ये आजादी ना देने की बात सहर से करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

