सहर होने को है 25th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सहर अपने अब्बा की बात सुनकर हो जाती है परेशान
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत कौसर से होती है। जहां कौसर को समझकर परवेज बात करता है कि बाहर उसे अब बुला रहे है। उसे चलना होगा। वसीम वहां आता है और परवेज को कहता है कौसर संग उसे जो भी बात करनी है कमरे में जाकर करने के लिए।
माहीद और सहर की शायरी
माहीद और सभी शायरी के लिए बैठते है। जहां सभी एकसाथ होते है और परवेज कहता है कौसर की तबियत ठीक नहीं है इसलिए वो अंदर कमरे में है। अमाल अपने पापा से नाराज रहती है कि, किस तरह उसके पापा ने उसे झूठ कहा था। फरीद की कोई बात अमाल नहीं सुनती है। लेकिन कौसर उसे समझाती है कि क्या उसकी मां ने उसे फोन किया ? अमाल ने कितनी कोशिश की थी लेकिन ऐसा हुआ ? फरीद और अमाल दोनों ही इस बात को समझते है और फरीद अमाल से नाराज नहीं होती है। कौसर को घर की चिंता होती है क्या वहां क्या हो रहा होगा ? कौसर को सहर लौट आने को कहती है क्योंकि, इधर मुसीबत हो जाएगी। कौसर जल्दी – जल्दी में निकलती है और फरीद उसे कहता है कि, शहर बहुत लक्की है कि उसे ऐसा मां मिली है। दोनों को फरीद दिल्ली पहुंचाने का वादा करता है। बाहर शायरी होती है। जहां माहीद की शायरी सुनकर सहर को लगता है माहीद के दिल में आज भी बहुत दर्द है। इस चीज के बाद नाजिमा सभी को ज्यूस देती है और सहर को ज्यूस में से शराब की बदबू आती है और वो दादा के ग्लास को फेक देती है। सहर कहती है ये गलत किया है उसने सहर बताती है कि, शराब इसमें मिला हुआ है। जिसके बाद ये बात को सहर साबित भी कर देती है। घर में सभी देखने की कोशिश करते है कि, शराब है कहा ?
सहर की नई मुसीबत
वही परवेज कौसर समझकर सहर से कहता है उसे नाराजगी छोड़नी होगी। क्योंकि सहर की शादी हो जाएगी तो, घर कौसर के नाम वो कर देगा और उसे आजाद कर देगा। इस दौरान ही सहर शराब की बॉटल देखती है और परवेज को बाहर भेज देती है किसी बहाने। माहीद कमरे में बॉटल देखने आता है और सहर उसे भी बातों में उलझाकर भेज देती है। किसी भी तरह सहर बाहर बॉटल को फेंक देती है और माहीद को बाहर देखकर नाजिमा को लगने लगता है उसका प्लान फेल हो गया है। नाजिमा को सफिया कहती है, उसे पता है बॉटल कहां है ? सफिया उसे लेकर बाहर जाती है। जहां उसे बॉटल बाहर देखकर अजीब लगता है और उसे समझ नहीं आता है किस तरह से वो यहां आ गया है। सहर के मन में अपनी मां की कुर्बानी याद आने लग जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद से सहर माफी मांगती है और कहती है कि, उसने माहीद को समझने में गलती कर दी है। दोनों के बीच की नजदीकियां कौसर देखती है। लेकिन उसे ये बात पसंद नहीं आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

