मन सुंदर के गुरुवार के एपिसोड में दादी नहार से कहती है कि उसे पार्टी में जाना होगा। नहार कहता है ऐसा नहीं हो सकता। दादी गुस्से में ग्लास फेक देती है और कहती है जब हम इन दोनों शीतल और बिट्टू को अपनाना नहीं चाहते थे तब तुमने जिद्द की।
दादी ने कहा अब जब इन दोनों ने इस घर के तौर तरीकों को सीख लिया है तब तुम इन्हें अपनाने से इनकार कर रहे हो। दादी ने उसे रूही के ख्यालों से बाहर आने को कहा। नहार के पिता जी ने कहा पता नहीं इस लड़के के दिमाग में क्या चल रहा है? पहले इसने यह हरकत की और अब अपनी जिम्मेदारियों से पलड़ा झाड़ रहा है।
दादी ने नहार को अपनी सर की कसम दी कि वह शीतल को अपने साथ पार्टी में लेकर जाये। वहीं, स्पर्श ने रूही से पार्टी में साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। स्पर्श ने कहा कि उसकी गर्लफ्रैंड को पता है कि मैं तुम्हारे साथ हूँ तो वह क्या सोचेगी?
स्पर्श ने कहा उसे पता है कि तुम आ रही हो मेरे साथ। उसने कहा यह एग्जीबिशन मेरे लिए बहुत ज़रूरी है और थोड़ी देर में मेरी पार्टनर आ जाएगी पार्टी में।
वहीं, शीतल कपड़े ढूढने लगी तो उसे कुछ अच्छा पहनने को मिला नहीं उसने सोचा रूही के पास बहुत अच्छी अच्छी साड़ी है। वह नहार के कमरे में गयी और जैसे ही अलमारी से उसकी साड़ी निकालने लगी वैसे ही नहार ने उसका हाथ पकड़ लिया और पूछा वह यहां क्या कर रही है?
शीतल ने झूठ कह दिया कि उसे यहां चूहा दिखा था तो वह देखने आयी थी। नहार ने उसे कमरे से बाहर जाने को कहा।
दूसरी ओर नहार शीतल को पार्टी में लेकर आया जहां शीतल जानकरके नहार को छूने के बहाने गिरी। दोनों साथ में पार्टी में पहुंची। स्पर्श ने नहार को देखा और उससे मिलने का गयी। वहीं, नहार खुद गया राहत के पास उससे मिलने जो पेंटिंग में डूबी हुई थी।
राहत गिरने वाली थी कि नहार ने उसे पीछे से पकड़ लिया। उसने जब उससे पूछा क्या वह ठीक है तो रूही समझ गयी कि यह नहार है तो वह वहां से भाग गई। वह स्पर्श से जाने को कहने लगी इसी बीच उसने उसे थोड़ी देर के लिए रोक लिया।
होस्ट ने गेम अनाउंस किया कि जो कपल अपने पार्टनर के टच को बिना देखे पहचान जाएंगे वह इस गेम के विनर होंगे। रूही को लगा नहार शीतल के साथ शादी कर चुका है तो उसे कोई मतलब नहीं लेकिन उसी बीच रूही फिर गुरने वाली थी कि नहार ने उसे पकड़ लिया। नहार को रूही के होने का अहसास हुआ।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

