ये रिश्ता क्या कहलाता है 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा को अरमान अब पोदार फर्म ज्वाइन करने को कहता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अरमान और अभीरा के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। वही दूसरी तरफ दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते है शादी के लिए।
कृष का गेम
कृष एकबार फिर से सट्टेबाजी करना शुरू कर देता है और वो सोचता है कि, किस तरह तान्या के दिए पैसे से वो और भी ज्यादा पैसे बना लेगा। धीरे – धीरे कृष अपना गेम शुरू करता है। तान्या कियारा के लिए मिलकशेक लेकर आती है। जिसके बाद तान्या को कियारा कहती है क्या वो शादी में कृष को लेकर आएगी ? इसे उसके शादी की रौनक बढ़ जाएगी। तान्या ये बात मान जाती है। अंधेरी रात में दादी सा इमोशनल हो जाती है क्योंकि, फर्म को लेकर उनकी चिंता बढ़ती रहती है। अरमान ये चीज देखता है और दादी सा की इसकी असल वजह पूछता है। दादी सा उसे 10 रूपये की नोट दिखाती है और कहती है ये दादा सा की पहले कमाई की है। जिन्होंने गरीब की मदद की थी और बदले में ये उन्हें मिला था। तभी फर्म का नाम अच्छा था और सभी लोग उसे जानते थे लेकिन आज देखो कृष की वजह से सब बर्बाद हो रहा है। ऐसे में दादी सा काफी इमोशनल हो जाती है और कहती, है तुम और अभीरा भी आगे बढ़ो। हम नहीं चाहेंगे कि, वो जिंदगी में कभी हारे।
कृष ने खो दी अपनी अंगूठी ?
कृष इस गेम में बुरी तरह हार रहा होता है। लेकिन उसे उम्मीद रहती है कि अभी भी वो गेम जीत सकता है। लेकिन उसके अब सारे पैसे खत्म हो गए होते है और दांव पर वो अपनी अंगूठी लगाता है। जिसके बाद ये चीज को लेकर भी कृष हार जाता है। देर रात माधव अभीरा को फोन करता है रस्म बताने के लिए। लेकिन तब तक मायरा को ट्रैकर नजर आ जाता है और वो बात करने लग जाती है माधव से क्योंकि, बातों में हीै मायरा भूल जाती है ट्रैकर को लेकर उसे अभीरा से चीजें पूछनी थी। अगली सुबह अरमान और अभी लोग अभीर के घर जाने के लिए तैयार हो जाते है और लेकिन कृष नजर नहीं आता है। घर में पूजा चलने के कारण काजल कुछ तान्या से पूछती नहीं है और तान्या जाती है कृष को नीचे बुलाने के लिए। जहां अब कृष कहता है गुंडे उसे मिल नहीं रहे है और पैसे भी रखे हुए है। लेकिन तान्या कृष के हाथों में देखती है। जहां वो अंगूठी नहीं होती है और कृष सारा सच उसे बता देता है। तान्या कृष को थप्पड़ मार देती है और कहती है उसकी वजह से मायरा की जान खतरे में आ गई है। ऐसे में अब क्या करना है ? अरमान अभीरा के घर आता है शगुन के लिए जिसके बाद दोनों ही थाल को लेते वक्त एक दूसरे को परेशान करते है और माधव अरमान को ऐसा करने से मना कर देता है। बंद कमरे में अरमान अभीरा को कहता है थाल में उसके लिएं भी कुछ है। जहां वो पोदार फर्म ज्वाइन करने के लिए कहता है। अभीरा को अरमान दादी सा की एबट समझाता है और कहता है उसे एक आभार सोचना चाहिए। अरमान की बात अभीरा मान जाती है और जिसे लेकर अरमान उसका धन्यवाद करता है।
तान्या की कोशिश
तान्या पूजा सब होने के बाद अभीरा के घर आती हैं और मायरा को लेकर सावधान होने को कहती है क्योंकि शादी में पहले ही धूम होगी और ऐसे में मायरा के साथ कुछ हो ना जाए। कृष अपने बिजनेस की प्रॉपर्टी को बेचता है और ऐसे में वो दाम 300 करोड़ का बताता है लेकिन सामने वाले शख्स को कृष की जुआ की आदत पता होता है और वो शर्त रखता है कि, ये उसे 5 करोड़ में चाहिए। कृष को इस बात पर गुस्सा आ जाता है। वही तान्या अभीरा से मायरा का ख्याल रखने को कहती है और वहां से चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कृष की वजह से अरमान अब नई मुसीबत में आ जाता है। जहां दादी सा भी अरमान को कुछ करने को कहती है। वही दूसरी तरफ, अभीरा कहती है वो देगी अरमान का साथ।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

