31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रिमझिम के सामने आया पृथ्वी का सच, टूट गया समीर

रिमझिम 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब समीर लेना चाहता है बदला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत समीर और अमायरा से होती है। जहां अमायरा को समीर कहता है रिमझिम उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल है।

रिमझिम की सजा

रिमझिम के सामने से समीर अमायरा को दूसरे कमरे में लेकर जाता है। जहां वो अमायरा के साथ जीने मरने की कसम खाता है। लेकिन अमायरा हो चुकी है रिमझिम को लेकर परेशान। समीर रिमझिम की वजह से अमायरा को परेशान होने से मना करता है। ऐसे में नीचे सारी तैयारियां चल रही होती है और रिमझिम को बुरा लगता है क्यों उसने, समीर से प्यार किया है। रिमझिम ठान लेती है किसी भी तरह वो अपना प्यार हासिल करके रहेगी। ऐसी में, सभी को नीचे रिमझिम खुश देखती है। क्योंकि रानी सा और राजा सा का रिश्ता जुड़ने वाला है। ऐसे में रूप को प्रताप की पत्नी मिठाई खाने को कहती है लेकिन रूप मना कर देती है और कहती है ये कोई होटल नहीं है। प्रताप की पत्नी उसे शादी को लेकर ताने देती है। जहां रूप को गुस्सा आ जाता है। रिमझिम को समझ नहीं आता है कि उनकी रानी वापस आ गई है लेकिन लोगों में उसे लेकर कोई खुशी नहीं है। रिमझिम अपनी मौसी को पीने से रोकती है लेकिन ऐसा नहीं होता है। सुनंदा रिमझिम की बात को भी सुनती है।

समीर ने पहुंचाई रिमझिम को चोट

अमायरा नीचे तैयार होकर जाती है। जहां सबकी नजरें उस पर ही टिक जाती है। वही समीर को लेकर सभी लोग शगुन की तैयारी करते है और बुआ सा उसे चुनरी देती है। लेकिन अमायरा के घर वाले बुआ मां के हाथों से चुनरी नहीं लेते है और कहते है उनका खुद का घर नहीं बसा है। ऐसे में समीर को गुस्सा आ जाता है और वो उस शख्स को मारने के लिए जाता है। जहां समीर उस पर गुस्सा करता है और सभी उसे रोकने की कोशिश करते है। रिमझिम उसे कहती है बीच में नहीं आने के लिए लेकिन समीर उसे भी नहीं छोड़ता है और हर जाने को कहता है लेकिन बदले में समीर रिमझिम को भी नुकसान पहुंचा देता है। बुआ मां अपने कमरे में सारे समान को तोड़ फोड़ देती है क्योंकि, उसके साथ जो भी हुआ है अच्छा नहीं लगा होता है प्रताप और उसकी पत्नी दोनों ही, बुआ मां को दरवाजा खोलने को कहती है क्योंकि, उन्होंने कुछ कर लिया तो सही नहीं होगा।

रिमझिम से लेगा समीर बदला

रिमझिम समीर के कमरे में आती है और उसके गुस्से को शांत करवाती है लेकिन समीर उसकी बातों को भी नहीं सुनता है। बुआ मां दरवाजा खोलती है और प्रताप देखता है बुआ मां के हाथों में चोट लग गई हुई है। जिसके कारण अब प्रताप अमायरा के परिवार से बदला लेने का सोचता है लेकिन बुआ मां प्रताप को समीर के बारे में सोचने को कहती है। वही दूसरी तरफ समीर रिमझिम का हताश मोड़ देता है और दो साल पहले की गलती उसे याद दिलाता है कि, किस तरह सुनंदा और पृथ्वी की शादी करवाई और एक हफ्ते बाद ही पृथ्वी चाचा सा घर छोड़ दिए।

 क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर रिमझिम से कहता है उसने उसके परिवार को बर्बाद कर दिया। जिसके बदले अब समीर ने उसके भाई को छिन लिया। समीर को रिमझिम चैलेंज देती है कि, वो अपना सब कुछ नहीं ले लेगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें