31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर २३ दिसंबर रिटन अपडेट: रूही नहार के घर गयी उसे उसके बैंक पासवर्ड के काजग को लौटाने के लिए

मन सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में नहार रूही से पूछता है कि उसे कैसे पता वह ऐसे सिग्नेचर करता है? रूही ने कहा उसने कॉन्ट्रेक्ट पर देखा था। राहत के हाथ पर पेंट लग जाता है तो नहार उसे साफ करने जाता है कि स्पर्श आकर उसे साफ करने लगता है।

उसी बीच बिट्टू घर पर दादी से ज़िद्द करता है कि उसे पापा के साथ सर्कस जाना है और वह बॉल फेकता है जो जूही रोक लेती है और मुन्नी को बचा लेती है। जूही उसे डांटती है तो दादी उसे उल्टा सुनाने लगती है।

शीतल उसे लेकर ऑफिस या जाती है और रूही उन तीनों को साथ में देखकर रोती है। नहार का कॉल आता है तो शीतल कहती है कि बिट्टू उसका लड़का है और आप मेरा और नहार का रिश्ता तो समझ ही गए होंगे। नहार वापस आता है और वह तीनों चले जाते हैं।

रूही ज़मीन पर पड़े कागज को उठाती है तो उसमें नहार के बैंक के डिटेल्स होते हैं। वह कहती है नहार कभी पेपर पर बैंक के डिटेल्स नहीं लिखते। वह उसे लौटने के लिए उसके घर चली जाती है तो दादी को लगता है न जाने कौन अनजान आदमी आ गया है। वह उसका घूंघट उठाने वाली होती है कि शीतल रोक लेती है और उसे अंदर ले जाती है।

जब रूही घर के अंदर आती है तो मुन्नी को रोते हुए देखकर वह जूही से कहती है कि वह उसके चहरे पर फूंक मारे तो वह शांत हो जाएगी। ऐसा करने से वह चुप हो जाती है। रूही कहती है चुप तो होना ही था आखिर तुझपर कहकर रुक जाती है जिससे जूही को उसपर शक होता है।

रूही गलती से नहार के कमरे के तरफ जाती है कि शीतल पूछती है उसे कैसे उसके कमरे के बारे में पता है? रूही वास्तु का बहाना बना देती है कि उसके हिसाब से घर के बड़े लड़के का कमरा यही होना चाहिए। वह सोचती है कि क्या नहार जी हमारी यादों को इस कमरे में कैदकर के आगे बढ़ गए हैं?

शीतल उसे दूसरे कमरे में ले जाती है और उसे उन दोनों के लिए एक रोमांटिक वाइब देने को कहती है। यह सुनकर रूही बहुत दुखी हो जाती है और वहां से निकल जाती है।

वह सीढ़ियों से उतरती है कि उसके मन में शीतल की बातें चलती हैं और वह फिसलने वाली होती है कि नहार उसे बचा लेता है। दादी नहार को उसे छोड़ने को कहती है और रूही चली जाती है।

रूही दादू को वीडियो कॉल करती है और वह कहती है कि मुन्नी एकदम जूही पर गयी है और उसकी हरकत एकदम उसके जैसे है जिसे गुस्से आने पर फूंक मारकर चुप करवाना पड़ता है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें