ये रिश्ता क्या कहलाता है 21st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही रियूनियन को लेकर इमोशनल हो जाते है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत कृष के पापा और माधव से होती है। जहां दोनों के परफॉर्मेस के बाद अभीरा काजल और विद्या को स्टेज पर बुलाती है। दोनों के डांस को लेकर।
काजल और विद्या का डांस
काजल और विद्या के डांस को लेकर दादी सा हैरान रहती है और उन्हें समझ आ जाता है कि, अभीरा कुछ नया प्लान कर रही है। जिसके बाद विद्या और काजल का डांस शुरू हो जाता है। कृष पागलों की तरह पूरे पेपर को ढूंढ रहा होता है। तभी वहां तान्या आती है और पूछती है वो इतने देर से क्या कर रहा है ? तान्या ठान लेती है कि, कृष अगर नहीं बताएगा तो वो भी नहीं जाएगी। तान्या को कृष बताता है कि सट्टे की वजह से कृष 7 करोड़ हार गया है। जहां उसने घर की अंगूठी चोरी की और बंगले को बेचना चाहता है नहीं तो, उसकी जान खतरे में आ जाएगी। तान्या ये बात सभी को बताने की बात करती है। जहां वो कहती है माधव चाचा सा पुलिस में है वो मदद कर देंगे। विद्या और काजल स्टेज पर डांस करते है और अचानक से विद्या का पैर फिसलने वाला होता है जहां काजल विद्या की जान को बचा लेती है। वही दूसरी तरफ सभी को राहत रहती है कि, विद्या ठीक है।
अभीरा ने मांगी माफी
दोनों के डांस के दौरान अभीरा सभी को कहती है अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है क्लाइमैक्स अभी बाकी है। तान्या कृष को लेकर नीचे आती है और अभीरा के साथ काजल और विद्या स्टेज पर रहते है। जहां दोनों ही घर के बंटवारे के पेपर को जला देते है। संजय ऐसा करने से मना करता है। लेकिन काजल सुनती नहीं है। अभीरा बताती है किस तरह से दोनों के बीच उसने दोस्ती करवाई। (अभीरा विद्या के पास लेकर आती है जो हमेशा ही काजल उसके लिए बनाती है और काजल के पास शिकंजी लेकर जाती है जो विद्या काजल के लिए बनाती है। दोनों को अभीरा एक दूसरे का नाम लेकर दोस्ती करवाने की कोशिश करती है और काजल विद्या के कमरे में आकर विद्या से माफी मांगती है। विद्या और काजल के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। जहां अभीरा उसके बाद सच बताती है कि लेप और शिकंजी दोनों ही वो बनाई होती है दोनों के बीच सुलह करवाने के लिए) अभीरा को विद्या और काजल दोनों का प्यार मिलता है क्योंकि दोनों में से कोई नाराज नहीं होता है। दादी सा स्टेज पर आती है और काजल विद्या उनसे भी माफी मांगते है। काजल के इस फैसले को संजय गलत बताता है लेकिन, काजल संजय को उसका साथ देने के लिए कहती है। विद्या याद करती है कैसे उसने दादी सा को बुरा भला कहा था और इस चीज के लिए विद्या मां सा के पैरों में गिर जाती है और माफी मांगती है। कृष संजय और तान्या को घर का ये फैसला पसंद नहीं आता है। अभीरा और अरमान दोनों ही इमोशनल हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा को देखकर अरमान को समझ जाता है कि, अभीरा कुछ नया सोच रही है। वही दूसरी तरफ कृष को गुंडे धमकी देते हैं कि, अगर उसने पैसे नहीं दिए तो मायरा की जान खतरे में आ जाएगी। मायरा अंजान शख्स से बात कर रही होती है और वो कोई और नहीं बल्कि गुंडा होता है। मायरा को ढूंढने के लिए अभीरा बाहर आती है और अभीरा को समझ नहीं आता है कि, मायरा किसे बात कर रही है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

