रिमझिम 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। रिमझिम की जिंदगी में आ रहा है नया तूफान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को राजा सा की मौत के लिए जेल भेजा जाता है उम्र से छोटी होने कारण रिमझिम को दो साल की सजा होती है।
रिमझिम की सजा
रिमझिम अपनी सत्ता और सब कुछ समीर के नाम कर देती है और कहती है उसके आने तक सब कुछ उसे ही देखना होगा। अवीक अपनी दीदी को लेकर इमोशनल हो जाता है और रिमझिम उसे कहती है कि अब से समीर और भाई को दोनों को का ख्याल रखना है। समीर रिमझिम के लिए इमोशनल हो जाता है। वही जेल में वो दिन रहता है। जहां रिमझिम को रियाह किया जाने वाला होता है क्योंकि जेल में भी रहकर रिमझिम ने सभी को शिक्षा और पैसे कमाने लायक बनाया है। जिसकी वजह से रिमझिम की सजा कम की गई होती है। रिमझिम ये बात समीर को बताने के लिए मना करती है और सोचती है किस तरह से समीर उसे देखकर खुश हो जाएगा कि, रिमझिम को लाने उसे जाना था लेकिन उसकी वजह से प्लान फेल हो जाएगा। रिमझिम तैयार हो कर महल के बाहर आती है लेकिन पहरेदार उसे जाने नहीं देते है अंदर और उसे कहते है राजा सा का सख्त आदेश है।
समीर का बदला
समीर समय के साथ – साथ बदल गया होता है और बिजनेस ही उसका मुद्दा हो गया होता है जो पैसे ले लिए कुछ भी कर सकता है। पहरेदार रिमझिम को बताते है उसके अंदर ना जाने के लिए बोर्ड भी लगाया गया है। रिमझिम को ये बात पसंद नहीं आती है उसे लगता है समीर और अवीक दोनों ही खतरे में खिड़की के बाहर से रिमझिम कहानी बताती है और उसे सुनकर अवीक उसके पास आना चाहता है लेकिन समीर उसे अपना वादा याद दिला देता है। जिसे अब अवीक खिड़की से देखता है और चले जाता है रिमझिम खिड़की से जाने का सोचती है और राजा सा से बात करने का कहती है। रिमझिम अंदर आती है और समीर उस पर जाल फेंक देता है। रिमझिम ये सब करने से मना करती है और कहती है उसे वो राजा सा से मिलना है जिसने उसे अंदर आने से मना किया है। समीर कहता है वो कोई और नहीं बल्कि समीर है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अविक रिमझिम को बिल्कुल पसंद नहीं करता है। जहां वो अपनी दीदी से बात करना पसंद नहीं करता है। वही समीर रिमझिम को महल से निकाल देता है। रिमझिम को समझ नहीं आता है कि, अचानक क्या हुआ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

