मन सुंदर के शनिवार के एपिसोड में नहार रूही को देखने ही वाला होता है कि शीतल उसे मंदिर के अंदर चलने को कहती है। बिट्टू उसे उसका पापा बनकर पूजा में बैठने को कहता है। वहीं, वह अंदर जाता है और हवन में बैठ जाता है।
रूही महादेव के सामने प्रार्थना करती है और उसी समय मंदिर में भजन गाने वाले सिंगर का माइक खराब हो जाता है। जैसे ही माइक की आवाज़ लौट आती है रूही के मुहं से नहार का नाम निकलता है और वह सुनकर नहार हवन से उठकर उसे मंदिर में ढूढने लगता है।
वह सभी भक्तों को पूछता है जो मंदिर में आये हैं। उसे पण्डित जी से पता भी चलता है कि उसे बताए हए रूप नक्शे की लड़की अभी आयी थी पर अब कहां चली गयी वह उन्हें नहीं पता।
वहीं, महादेव के लिंग के सामने दादी रूही को देख लेती है और सोचती है अगर नहार ने इसे देख लिया तो सब खराब हो जाएगा। उसी समय नहार रूही के पास आता है तो दादी वह हवन में सामग्री डालती है जिससे चारों तरह धुंआ हो जाता है।
रूही स्पर्श से कहती है कि वह होटल चले जाएं क्योंकि उसे कुछ काम है और वह सीधा मीटिंग में मिलने को कहती है।
रूही दादू के घर आ जाती है। मारिया रूही को गले लगा लेती है और पूनम कमरे से झाँकर रूही को देखती है और ताज्जुब करती करती है कि प्रतीक के पापा अभी भी नहीं समझ पाए कि मारिया मैं नहीं हूँ। बल्कि कोई हमशक्ल है क्योंकि मैं रूही को गले लगा ही नहीं सकती।
उसी बीच जूही समर को साथ चलने कहती है पर समर की अचानक से मीटिंग आ जाती है। समर उसे कैब से जाने को कहता है पर जूही कहती है कि वह कैब से नहीं जाएगी। नहार आकर कहता है कि वह जूही को छोड़ देगा।
जूही उसे घर में अंदर आने को कहती है तो वह कहता है कि वह थोड़ी देर में वापस आ जायेगा। जूही अंदर आकर दादू स्व मिलती है कि रूही जूही का नाम सुनकर वहां छुप जाती है। पूनम उसे देख लेती है और सोचती है यह छुप क्यों रही है।
वहीं, रूही भागकर ऑफिस पहुंचती है और स्पर्श से कहती है कि वह पानी पीना चाहती है। रूही जैसे ही वॉटर फिल्टर के पास पहुंचती है नहार अंदर आता है। रूही पीछे घूमकर देखती है तो नहार ज़मीन में अपना समान उठाने के लिए झुकता है। और जब खड़ा होता है तो रूही के हाथ से ग्लास गिर जाता है क्योंकि आईने में वह नहार की शक्ल देख लेती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

