27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : अभीरा का नया प्लान, कृष हुआ प्रॉपर्टी को लेकर परेशान

ये रिश्ता क्या कहलाता है 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीर और कियारा की संगीत पर अभी लोग जमकर डांस करते है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां अरमान अभीरा सभी के साथ जमकर डांस प्रैक्टिस करते है और मायरा सभी को कहती है कि, कोई भी सही तरह से नहीं कर रहा है।

दादी सा ने किया शगुन

अभीर और कियारा की मेंहदी शुरू होती है। जहां अभीर कियारा को ज्यूस देता है और चिंता ना करने के लिए मना करता है। ऐसे में मनीषा सभी को साथ में देखती है और काजल को कहती है सभी लोग कितने खुश है ना ? आप बंटवारा छोड़ दिजिए। लेकिन काजल वहां मनीषा को चिल्ला देती है और कहती है, कि खुद वो अपनी बेटी से नाराज है और मुझे समझा रही है ? दोनों की बहस को देखकर सभी शांत हो जाते है। जिसके बाद दादी सा वहां आती है और शांत रहने का कारण पूछती है ? कोई कुछ नहीं कहता है और दादी सा को आराम से देखने को कहता है। मायरा कियारा से पूछती है कि किसी की स्माइल आईज तक नहीं जा रही है। कृष अपने डील को लेकर परेशान रहता है और सभी से कहता है शायद कोई ले ले ? कृष को फिलहाल के लिए कोई भी ऑनर नहीं मिलता है।

अभीर कियारा की मेंहदी

कियारा शादी को लेकर नर्वर्स रहती है लेकिन, उसे वो शांत करवाती है और चिंता ना करने की बात करती है। कियारा अंगूठी को लेकर कहती है उसकी जिदंगी भी ऐसी है ? कीमत तो है लेकिन इज्जत नहीं। अभीरा कियारा को ये सब सोचने के लिए मना करती है। जिसके बाद। कृष को उस गुंडे का कॉल आता है और वो कहता है भरोसा आक आदमी कृष उसे लगता नहीं है इसलिए पैसे उसे चाहिए। कृष इस चीज के लिए उसे कहता है वो पैसे के बदले में घर ले सकता है ? पैसे के जीतने ही कीमत है उसकी। शक्श वो घर लेने के लिए तैयार हो जाता है। जहां अब कृष को उस घर के कागजाद नहीं मिल रहे होते है। कृष पुरी तरह से अब देखता है लेकिन इसे कुछ मिलता नहीं है। बार – बार संजय तान्या से कृष के बारे में पूछता है लेकिन तान्या काम का बहाना बना देती है। कियारा को अभीरा मेंहदी का शगुन लगाने के लिए कहती है क्योंकि ये हक भी अभीरा का है। मनीषा के लिए अभीर की उम्मीद होती है। लेकिन, मनीषा ये नहीं करती है। जहां दादी सा अभीर को शगुन की मेंहदी लगाती है। अभीरा अरमान मायरा के साथ डांस करते है। जिसके बाद तीनों दादा सा को लेकर मायरा डांस करती है और सबके बीच से अभीरा अरमान को लेकर साइड में आ जाती है। जहां दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है साथ ही अरमान को अभीरा अपना प्लान भी बताती है कि किस तरह से फैमिली को उसे एक करना हम अरमान उसे मना करता है लेकिन, अरमान की बात सुनती नहीं है अभीरा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, काजल और विद्या स्टेज पर डांस करते है जहां विद्या को गिरने से काजल बचा लेती है। वही दूसरी तरफ अभीरा के साथ मिलकर काजल और विद्या घर के पेपर को सबके सामने जला देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें