रिमझिम 19th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम समीर को बचाने के लिए नई चाल चलती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मोहिनी से होती है। जहां कमरे में वो पागल सी हो जाती है क्योंकि उसे लगने लगता है कि, रिमझिम ने उसे बदला लिया हुआ सुनंदा को घर में लाकर।
मोहिनी की चाल
प्रताप मोहिनी को संभालता है और कहता है उसे कुछ ना कुछ करना होगा। वो होने वाली रानी है। ऐसे वो हार नहीं मान सकती है। जिसके बाद मोहिनी की बात सुनकर रिमझिम से बदला लेने के लिए मोहिनी नीचे आती है। वही राजा सा समीर को के रहे होते हैं परेशान उनका कहना होता है किस तरह ज़मीन और सत्ता दोनों ही उनके हाथ से चली गई है। राजा सा को अमीर अपना बदला लेने को कहता है लेकिन बच्चे को बीच में लाने से मना करता है। ऐसे में मोहिनी नीचे आती है और रिमझिम को लगता है रूप उसके भाई को घर लेकर आ गई है। घर में रिमझिम अपने भाई को ढूंढती है और रूप भी वहां आती है लेकिन, रूप कहती है कपड़े चेंज करने के लिए वो ड्रेसिंग रूम में गया था लेकिन वहां से वापस नहीं आया। रिमझिम को चिंता होने लग जाती है अपने भाई की। वही दूसरी तरफ मोहिनी कहती है उसने बुरा किया था इसलिए आज उसके साथ भी बुरा हो रहा है।
रिमझिम की परेशानी
मोहिनी को तभी पापा सा का फोन आता है और मोहिनी से सब पूछते है किसका फोन आ रहा है ? प्रताप सभी को बताता है राजा सा जेल से बाहर आ गए है। ऐसे में राजा सा को लेकर सब डर जाते है और मोहिनी बताती है कि, राजा सा का ही उसे फोन आ रहा है। मोहिनी को डर भी लग रहा होता है कि, कही उसका सच सबके सामने ना आ जाए। राजा सा समीर की जान बचाने के लिए अड्डे पर रिमझिम को लेकर आने के लिए कहते है। जहां रिमझिम और मोहिनी जाते है। रिमझिम को रास्ते में याद आता है कि किस तरह उसने वादा किया था अपने समीर से की जब – जब उसे जरूरत पड़ेगी रिमझिम उसकी मदद करेगी। मोहिनी नाटक कर राजा सा के पास रिमझिम को लेकर जाती है। रिमझिम को याद आता है सुनंदा ने उसे पुलिस से मदद मांगने के लिए कहा था लेकिन उसने इंकार कर दिया था। वही समीर देखता है कि राजा सा का ध्यान भटका हुआ है और कांच की बोतल से वो रस्सी को किसी भी तरह काट देता है। जिसके बाद, रिमझिम वहां आती है और राजा सा उस पर गोली चलाने वाले होते है तब तक रिमझिम वहां आकर लकड़ी से बंदूक को गिरा देती है। बंदूक को लेकर छीना झपटी शुरू हो जाती है जहां राजा सा को गोली लग जाती है। राजा सा अपनी आखिरी सांस में कहते है रिमझिम की नाव कही ना कही डूबेगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सत्ता के लिए रिमझिम और समीर दोनों ही बहस करते है। जहां दोनों ही ये जिम्मेदारी लेना चाहते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

