ये रिश्ता क्या कहलाता है 19th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही रिंग को लेकर हो जाते है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां अभीरा को लगने लगता है कि, ये अंगूठी नकली है और वो विद्या माधव से ये बात पूछती है। अरमान भी वहां ये बात सुन लेता है।
दादी सा की तबियत हुई खराब
मेहमान को मायरा भेज देती है। जिसके बाद माधव कहता है अंगूठी चोरी हो गई है। अभीरा मायरा को सोने के लिए कहती है और दादी सा कियारा के हाथ की अंगूठी देखती है जहां वो कहती है, असली अंगूठी कहां है ? सभी हैरान हो जाते है कि, अंगूठी किधर गई और अरमान अभीरा एक – एक कर अपने सर पर अपना इल्जाम लेते है। लेकिन विद्या कहती है, ये चोरी दोनों से में कोई नहीं बल्कि कृष ने की है। काजल और संजय दोनों विद्या को कहते है ये क्या बोल रही है ? काजल कहती है उसके इतने बुरे दिन नहीं आए है। अरमान कहता है उसके इतने बुरे दिन है कि, प्रॉपर्टी भी वो बेच रहा है। अरमान और कृष की बहस हो जाती है। क्योंकि बार – बार कृष कहता है उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। इतने में ही दादी सा की तबियत खराब हो जाती है और वो बेहोश हो जाती है।
काजल और विद्या की परेशानी
दादी सा को डॉक्टर कहते है उन्हें मायनर हार्ट अटैक आया हुआ है। दादी सा को वो हॉस्पिटल जाने की बात करते है लेकिन घर में जिस तरह से हालत रहती है सभी हॉस्पिटल ही जाना बेहतर समझते है। विद्या काजल को पानी देती है लेकिन वो लेती नहीं है। माधव को फोन आता है और अरमान और कृष को वो नीचे लेकर जाता है। कृष बार – बार कहता है उसने चोरी नहीं की है। ऐसे में अरमान कहता है वो शख्स को कुछ और बोल रहा है ? अरमान कृष को पहचाने के लिए चोर को लेकर आता है लेकिन चोर कृष को पहचाने से इंकार कर देता हम है। जिसके बाद कृष को अपना प्लान अच्छा लगता है कि, अच्छा हुआ उसने सिम पहले फेंक दिया। अरमान माफी मांगता है और अभीर कियारा अपना फैसला लेते है कि, दादी सा जब तक ठीक नहीं होती तब तक शादी नहीं होगी। दादी सा को तभी होश आता है और वो ये शादी करने के लिए कहती है क्योंकि, दादी सा आज है कल नहीं। अभीरा को दादी सा ध्यान रखने कहती है कि शादी में जो भी आए सब खुश रहे। घर आते वक्त विद्या अरमान को वही बात कहती है कि, कृष को कार में उसने देखा था। लेकिन माधव और अरमान इस बात को धोखा बताते है। वही कमरे में अभीरा को ये बात पसंद नहीं आती है कि दादी सा की ये हालत हो गई है। अरमान उसका मूड ठीक करने के लिए गाना सुनता है और डांस करता है लेकिन अभीरा ये सब करने से मना करती है और कहती है ज्वैलर से गहने ले लो। कैसे क्यों ये सब उसे नहीं जानना है क्योंकि दादी सा की तबियत खराब हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा और अरमान दोनों डिसाइड करते है कि वो वापस से विद्या और काजल को करने की कोशिश करेंगे जहां ये बात अरमान को सही नहीं लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

