31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १८ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: नहार और रूही का अधूरा मिलन

मन सुंदर के गुरुवार के एपिसोड में दादी नहार से शीतल को अपने साथ ले जाने को कहती है कि वह पुष्कर घूम आएगी नहार कहता है कि आप, छोटी माँ, जूही भी मेरे साथ चलो मैं मीटिंग के लिए कहा जा रहा हूँ बल्कि पिकनिक पर जा रहा हूँ।

दादी कहती है पता नहीं इसे क्या चाहिए जूही तुरंत कहती है मेरी बहन। उसने कहा इस घर से किसी और को जाना चाहिए था लेकिन कोई और ही चला गया।

वहीं, नहार कैब से जाता है और अपने ऑफिस से कुछ देर की दूरी पर उतर जाता है। वह मार्केट से गुज़रता है तो उसे रंगबिरंगी चूड़ियां दिखती हैं जो उसे रूही की याद दिलाती हैं। ठीक उसी के पीछे रूही होती है पर दोनों एक दूसरे को देख नहीं पाते।

रूही की पेंटिंग उड़कर नहार के पास आती है जो आसमान और ज़मीन का मिलन होती हैं। नहार को वह पेंटिंग बहुत पसंद आती है और वह कहता है कि आसमान और ज़मीन का मिलन नहीं हो सकता। उसी समय एक बाबा आकर कहते हैं अवश्य हो सकता है।

तभी बारिश शुरू हो जाती है और नहार और रूही भीग जाते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ को याद करते हैं।

नहार ऑफिस पहुँचकता है और मैनेजर से आर्टिस्ट को ३ बजे अंदर भेजने को कहता है। उसी समय रूही और स्पर्श वहां आते हैं। स्पर्श मैनेजर से उनके बॉस का नाम पूछता है वह नाम बताने वाला ही होता है कि मैनेजर को कॉल आ जाता है।

रिसेप्शनिस्ट उन्हें अंदर जाने को कहती है कि अंदर जाने से पहले ऑफिस बॉय रूही पर इंक गिरा देता है जिसकी वजह से स्पर्श उसे डाँटता है। रूही उसे डांटने से इनकार करती है।

रूही वॉशरूम में जाकर कपड़े बदलती है। वहीं, स्पर्श नहार से बात करता है। नहार उसे कहता है कि उसे इंडियन टच के साथ मॉडर्न डिज़ाइन्स चाहिए। स्पर्श टेंशन में आ जाता है कि राहत (रूही) का होना यहां बहुत ज़रूरी है।

इसी बीच नहार को दादी का वीडियो कॉल आता है जो उसे फ़ौरन बुलाती है बिट्टू के एक्सीडेंट की वजह से। नहार तुरंत भागता है और रूही सामने से आ रही होती है पर दोबारा दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाते।

राहत के आने पर स्पर्श उसे डाँटता है कि वह कहां रह गयी थी? राहत ने कहा कि वह वॉशरूम में थी। स्पर्श ने कहा पता नहीं अब हमें दोबारा मीटिंग करने का मौका मिलेगा या नहीं? उसी समय नहार का मैनेजर कहता है कि अब मीटिंग जयपुर के मैन ऑफिस में होगी।

राहत बाहर आकर कहती है कि वह जयपुर नहीं आ सकती और फ़ौरन ऑटो में बैठकर चले जाती है। वहीं, दोनों एक साथ ट्रैफिक में अटक जाते हैं पर एक दूसरे को नहीं देख पाते।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें