31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 18th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : पृथ्वी ने लिया बदला, मोहिनी का फूटा गुस्सा

रिमझिम 18th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां पृथ्वी अपनी जिदंगी को लेकर लेता है नया फैसला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को समझ नहीं आता है कि, क्यों मासी के होने वाले पति ने उनसे शादी करने से मना की है ?

मोहिनी की चाल

सुनंदा पर सभी गांववाले उसकी इज्जत को लेकर सवाल उठाते है।। जहां, सुनंदा और पृथ्वी को लेकर अब जानना चाहते है कि, आखिरकार कौन सी बीमारी है पृथ्वी को ? सुनंदा को लेकर कोई कुछ कहता नहीं है। पृथ्वी को इस बात ओर गुस्सा आ जाता है और वो सुनंदा पर लाल रंग फेंक देता है। जिसे देखकर सभी हैरान हो जाते है। समीर को लगने लगता है कि, कोई उसका पीछे छूट रहा है और तभी उसे कार में अविवेक नजर आता है और वो ड्राइवर को कार से पीछा करने के लिए कहता है। जिसके बाद, समीर रिमझिम को फोन करता है लेकिन, रिमझिम फोन नहीं उठा रही होती है।

रिमझिम की परेशानी

मोहिनी पृथ्वी को ऐसा करने से मना करती है। जहां वो पृथ्वी को घर चलने के लिए कहती है लेकिन पृथ्वी कहता है उस घर में उसे सम्मान नहीं मिला है और अब वो सुनंदा के पास ही रहना चाहता है। मोहिनी इस चीज को लेकर रिमझिम को न्याय करने को कहती है और रिमझिम इस बात पर रानी सा की बात को याद करती है और फैसला पृथ्वी और सुनंदा में लेती है और दोनों की शादी को सही बताती है। समीर कार का पीछा करते – करते उस अड्डे पर आ जाता है। जहां अविवेक को रखा जाता है। समीर की गुंडे को साथ मारपीट होती है। जहां राजा सा उसे कहते है कि, रानी सा को उसने नहीं छोड़ा है राज गद्दी के लिए तो समीर क्या चीज है ? समीर कहता है, इस बात का अंदाजा उसे नहीं है कि आगे क्या होगा उसके साथ ? रिमझिम पृथ्वी और सुनंदा को घर लेकर आती है। चाची सा इस बात से नाराज होती है लेकिन वो उम्मीद जताती है कि, उनका रिश्ता अच्छा हो। मोहिनी अब सुनंदा रिमझिम और पृथ्वी से लेना चाहती है बदला।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, राजा लेना चाहते है समीर जी जान जहां वो बंदूक को लेकर समीर को धमकी देते है। जिसके बाद, रिमझिम वहां आती है और समीर की जान को बचा लेती है। रिमझिम की वजह से अब सभी को लगता है कि, राजा सा की जान चली जाएगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें