रिमझिम 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां मोहिनी मांगती है सुनंदा से माफी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम मोहिनी को एमजी मांगने के लिए कहती है और मोहिनी उसकी बात मान कर उसे माफी मांगती है और कहती है, इस बार जो भी गलती हुई है उसे दोबारा नहीं होगी।
मोहिनी की चाल
मन ही मन मोहिनी सुनंदा से बदला लेना चाहती है। वही सुनंदा वहां से चली जाती है और रिमझिम मोहिनी से कहती है कि, पृथ्वी उसे बहुत प्यार करते है और ऐसे में उसे उसके प्यार का सम्मान करना चाहिए। कमरे से बाहर पृथ्वी रात में सोता है। जहां मोहिनी उसे कमरे में आने के लिए कहती है लेकिन पृथ्वी का गुस्सा शांत नहीं हुआ होता है और वो कहता है जिस प्यार की उसे इज्जत नहीं है वो कभी भी उस कमरे में नहीं जाएगा। मोहिनी पर गुस्सा कर पृथ्वी वहां से चले जाता है। जहां मोहिनी ठान लेती है कि, जिस शादी का सुनंदा इंतजार कर रही है वो शादी ही नहीं होगी। समीर को रिमझिम की याद आती है कि किस तरह से उसे रिमझिम ने गिटार दिया था और वो रिमझिम को फोन करने का सोचता है। रिमझिम से पोशाक पहनी नहीं जा रही होती है और वो कोशिश करती रहती है।
रिमझिम की परेशानी
गलती से रिमझिम समीर का फोन उठा लेता है और समीर उसकी हालत को देखकर हंसता है और बाहर से किसी को बुलाने के लिए कहता है लेकिन रिमझिम कहता है, बाहर नहीं है कोई समीर उसे सिखाता है किस तरह से करना है। जहां रिमझिम समीर को उसके कंसर्ट पूरे करने के लिए कहती है और जल्द से जल्द यहां से आने के लिए कहती है। रिमझिम का भाई क्लास जाने से मना करता है लेकिन रिमझिम उसे याद दिलाती है किस तरह से समीर ने उसे ट्रेंड किया हुआ है और मुश्किलों से उसे हारना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है। वही दूसरी तरफ रिमझिम अपनी मासी को तैयार करती है और मोहिनी इस बीच सुनंदा के पति को सुनंदा को लेकर उल्टी सीधी बातें कहती है वो कहती है कि, पृथ्वी और गांव के मर्दों के साथ उसका उठना बैठना है। ये सुनकर सुनंदा का पति विचार करता है कि उसे शादी करना है या नहीं ? मोहिनी को शादी में देखकर पृथ्वी उसे जाने के लिए कहर है क्योंकि, वो यह रहेगी तो कुछ सही नहीं होगा। मोहिनी विश्वास दिलाती है कि वो यहां रहेगी तो कुछ नहीं होने वाला है। दूसरी तरफ पृथ्वी सुनंदा के कपड़े को ठीक करता है। जिसे देखकर सुनंदा का होने वाला पति शादी के लिए इंकार कर देता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, प्रताप का असली चेहरा समीर के सामने आ जाता है। जिसके बाद वो समीर और विवेक की जान लेना चाहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

