ये रिश्ता क्या कहलाता है 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही सगाई के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो जाते है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान के दोस्त उसे नाराज होते है क्योंकि अरमान प्रॉपर्ट बेचा जयपुर की तो उसे भी बताया। हालांकि ये शक कृष पर जाता है कि, कृष ने कुछ ऐसा किया है।
कियारा की परेशानी
कियारा और अभीर दोनों ही कैफे में मिलते है। जिसके बाद अभीर वहां मनीषा के लिए रिंग लेकर आता है और कहता है जब तक वो बेटे के रूप में वो ना मान ले तब तक वो मनाती रहेगी। माधव ये पूरी बात विद्या को बताता है। माधव कहता है ये अंगूठी चोरी हुई है। विद्या को चिंता होती है कि, सभी लोग अब नाम अरमान अभीरा का लेंगे। माधव कुछ ना कुछ तरकीब निकलने की बात करता है। विद्या को माधव दादी सा सेम अंगूठी लाने के लिए कहता है। वही अभीरा अपनी मां को लेकर इमोशनल हो जाती है कि, किस तरह से उसकी मां अब सास बनने वाली है। अभीर ये सब देखता है। शगुन को लेकर मनीषा और काजल कुछ जवाब नहीं देती है। जिसके बाद घर नौकर शगुन के बारे में पूछते है कि क्या करना है अब इसका ? अरमान संजय से वहां पूछता है कि वो जयपुर की प्रॉपर्टी बेच रहे है ? संजय को कृष की बात याद आती है। संजय अरमान से कहता है उसे ये सब क्या मतलब है ? संजय कहता है घर का बंटवारा हो चुका है। अरमान कहता है उसके रहते ये सब नहीं होगा। मनोज शांत करवाता है कि, सगाई शादी तक शांत रहने वाला के लिए उसके बाद बात करते है।
माधव की परेशानी
अभीरा बार – बार अपने पापा को फोन करती है। जिसके बाद अभीरा कहती है वो रिंग लेकर आ जाए ? माधव मना कर देता है और कहता है, वहां के लोग खुद लेकर आजाएंगे। अभीरा को लगने लगता है उसके पापा परेशान है। विद्या जिस दुकान में रिंग लेने जाती है। वही कृष के आदमी अंगूठी बेचने आते है। पैसे लेकर शख्स वहां से चला जाता है। तभी विद्या रिंग देखती है और कहती है कि, यही चाहिए ये हमारे घर से चोरी हो गई है। शख्स को पकड़ने के लिए विद्या बाहर जाती है और कार का पीछा करती है। जिसके बाद कृष को फोन आता है उसकी कार बन गई है और गैरेज की कार वापस ले आने को। कृष पैसे लेकर वहां से चला जाता है। रिंग को लेकर विद्या वापस दुकान में आती है। जहां दुकानदार उसे पैसे देने से मना करता है और कहता है वो ऐसी अंगूठी बना सकता है। दादी सा अपने पति को याद कर इमोशनल हो जाती है। वही उनके कमरे में संजय आता है और कहता है कि काजल सगाई में ना आए वही अच्छा है। दादी सा ऐसा करने से मना करती है कि, सबकी देखा देखी में कोई भी नहीं आएगा। चारु को लेकर दादी सा कहती है वो चली गई ह लेकिन, जो है वो तो सुखी रहे। काजल चारु को लेकर इमोशनल हो जाती है। काजल और संजय दोनों ही इमोशनल हो जाते है। संजय उसे समझाता है कि,उसे सगाई में आना होगा चारु की भी यही मर्जी होगी।
अभीरा और अरमान का रोमांस
मनीषा को दादी सा तैयार करवा देती है। मनीषा दादी सा से कहती है, उसे अभीर के लिए चिंता हो रही है कि फिर वो धोखा ना दे ? दादी सा और मनोज दोनों ही मनीषा को समझाते है कि, उसे करना होगा क्योंकि इस बार अभीर ऐसा कुछ नहीं करेगा। सगाई के लिए सभी आते है और अभीरा और मायरा दोनों ही जमकर स्वागत करते है। अभीरा सभी का स्वागत करती हैं और टीका लगाती है जिसके बाद मनीषा अभीरा से टीका नहीं लगाती है और अरमान अभीरा की खूबसूरती की तारीफ करता है। मायरा भी सभी का वेलकम करती है। जिसके बाद अरमान और अभीरा की नजदीकियां देखने को मिलती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा और अरमान दोनों डिसाइड करते है कि वो वापस से विद्या और काजल को करने की कोशिश करेंगे जहां ये बात अरमान को सही नहीं लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

