ये रिश्ता क्या कहलाता है 16th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और सभी लोग घर में शादी की तैयारियों में जुट जाते है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीर और कियारा बात कर रहे होते है और कियारा को चिंता रहती है उसकी मां तैयार नहीं हुई है अभी तक इस बात के लिए। वही दूसरी तरफ अभीरा कहती है अगर वो तैयार नहीं हुए है तो हो जाएंगी।
कियारा की परेशानी
अभीर के घर से लेटर आया हुआ होता है। जहां अरमान बताता है कि, बड़े पापा की तबियत ठीक नहीं है और वो शादी में नहीं आ पाएंगे। ऐसे में सभी लोग अपने बड़े पापा से बात करने की कोशिश करते है। लेकिन अरमान बाद में करने के लिए कहता है। दूसरी तरफ कियारा कहती है अभीर कि तरफ से कोई नहीं आने वाला है ? अभीरा भी सोचने लग जाती है और फैसला करती है कि, वो अभीर के साथ कुछ दिनों तक रहेगी। जिसके बाद अभीरा के लिए अरमान तैयार नहीं होता है और कहता है उसे अरमान और मायरा दोनों का सोचना होगा वो ऐसा नहीं कर सकती है। अभीरा अरमान को अपने प्यार भरे अंदाज से मना लेती है और कहती है वो और मायरा जा रहे है और शादी के कामों में कभी – कभी मिलते रहेंगे दोनों। कृष सटे में कुछ पैसे हार गया होता है। जिसके कारण कुछ लोग के साथ वो गाड़ी में बैठता है और गुंडे उसे धमकी देते है पैसा जल्दी देने के लिए नहीं तो सही नहीं होगा। कृष कहता है एक प्रॉपर्टी है उसे बेचकर वो जल्द से जल्द सारे पैसे दे देगा। वही अभीरा समान लेकर निकलती है और कृष की कार को देखती है। जहां कुछ लोग कृष को धक्का दे देते है और कृष गिर जाता है। अभीरा कृष को उठाती है और पूछती है क्या हुआ है ? कृष कहता है वो खुद गिर गया था। उसके दोस्त थे गाड़ी में।
अभीरा का प्लान
अगले दिन पूरा पोदार परिवार शादी के लिए डेट निकालता है और ये सब अभीर के घर होता है। जहां अरमान अभीरा के लिए खुश होता है और शादी के डेट के लिए भी। वही दूसरी तरफ शादी की डेट दो दिन के बाद की होती है। जहां अभीरा को अरमान शादी में कमी ना करने की बात करता है क्योंकि लड़की वाले माडर्न है। अभीरा और अरमान दोनों की शादी के लिए खुश होते है और सभी को मिठाई देते है खाने के लिए। जहां, मनीषा और काजल ये मिठाई नहीं खाते है। वही दूसरी तरफ दादी सा कियारा को अंगूठी देती है और कहती है ये उसके दादा की निशानी है और वो चाहते थे ये उनकी पोती को मिले तो अब से ये दोनों का हुआ। कृष की नजर उस पर चली जाती है। क्योंकि अंगूठी बहुत ही ज्यादा महंगी है। सभी वहां से चले जाते है और कियारा अंगूठी अपने भाई को दे देती है संभालने के लिए और अरमान अभीरा को देता है। कृष वॉशरूम का बहाना बनाकर आता है। जहां उसे माधव पूछता है ये क्या कर रहा है ? कृष वॉशरूम का कहकर वहां से चला जाता है। अभीरा के कमरे में अरमान होता है। जहां दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और इस दौरान अभीरा अरमान को ले जाने के लिए सिक्योरिटी यानी मायरा को बुलाती है।
तान्या हुई इमोशनल
तान्या कियारा और अभीर से कहती है कृष ने नोटिस नहीं किया है कि, उसने मंगलसूत्र नहीं पहना है उसे लेना होगा जल्द ही। जिसके बाद अभीर तान्या को मंगलसूत्र देता है और कहता है, पुलिस की मदद से उसने ढूंढ लिया था और इस चीज के लिए तान्या इमोशनल हो जाती है। जिसके बाद अभीरा के कमरे से कृष वो अंगूठी को चुराने की कोशिश करता है और अभीरा से माधव अंगूठी मांगता है पॉलिश के लिए। जहां अभीरा उन्हें कमरे से लेने के लिए कहती है और माधव उसके कमरे में आता है। जल्दी – जल्दी में कृष एक अंगूठी लेता है और दरवाजे की ओर से भाग जाता है। अरमान घर से गया नहीं होता है। अरमान अभीरा का रोमांस शुरू हो जाता है। जिसके बाद मायरा दोनों को देखती है और अरमान को भेजती है उसके घर। माधव अंगूठी को देखता है तो एक अंगूठी उसे मिलती है और दूसरी नहीं। जिसके कारण माधव को समझ नहीं आता है वो किस तरह अभीरा को बताए ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा और अरमान दोनों डिसाइड करते है कि वो वापस से विद्या और काजल को करने की कोशिश करेंगे जहां ये बात अरमान को सही नहीं लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

