मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में नाहर रूही को होश में लाने की कोशिश करता है। वह उसके बगल में बैठा रहा है। वहीं, सोनी वहां आकर नाहर से खाना खाने को बोलती यही तो वह साफ मना कर देता है।
सोनी अपनी चाल चलती है और कहती है कि वह जानती थी वह यही कहेगा इसीलिए वह उसके लिए चाय बनाकर लायी हुई होती है। वह चाय उसके पीने को देती है। चाय के पीते ही नाहर सो जाता है।
सोनी सोचती है कि दोनों ही सो रहे हैं और रूही नाहर से जल्दी उठेगी तो वह अपना प्लान बिछाती है। जब रूही उठकर देखती है तो नाहर सोया हुआ होता है। वह नाहर को उठाती है लेकिन वह नहीं उठता।
रूही नाहर के ऊपर रखी हुई तस्वीर देखकर टूट जाती है जो शीतल और बिट्टू की होती है। इसी बीच सोनी अंदर आकर रूही से पूछती है कि वह ठीक है? रूही उसे फ़ोटो के सच के बारे में कहती है।
रूही कहती है कि अगर नाहर इस रिश्ते से खुश न होकर शीतल और बिट्टू से खुश यही तो उसे कोई परेशानी नहीं। सोनी कहती है कि मर्दों को बच्चे का मोह होता है क्योंकि वही उनका वंश आगे बढ़ाते हैं।
उसे देखकर सोनी को दुख होता है और शीतल आकर उससे कहती है कि अगर उसने काम नहीं किया तो वह उसकी लड़की का घर बर्बाद कर देगी।
रूही रोने लगती है और नाहर के लिए एक चिट्ठी लिखती है। वह जूही से मिलने जाती है और उसके पेट में बच्चे से कहती है कि वह उसकी मासी के मन में हमेशा रहेगा। साथ ही वह अपनी बहन जूही को याद करती है जो उसका हमेशा साथ निभाने के लिए साथ रहती है।
साथ ही रूही अपने इष्टदेव खाटूश्यामजी से प्रार्थना करती है कि उसकी हर प्रार्थना इस घर के हित के लिए ही होगी। इसी के साथ वह घर से निकल जाती है और सोनी उसे देखते हुए दुखी होती है कि बेटी के घर की वजह से उसकी बहु का घर टूट गया।
इसी बीच नाहर की जब अगले दिन आंख खुलती है तो वह रूही की चिट्ठी पढ़कर बिखर जाता है जिसमें लिखा होता है कि वह हमेशा हमेशा के लिए उसे छोड़कर चली गयी है। नाहर को यह पढ़कर यकीन नहीं होता।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

