रिमझिम 15th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां राज गद्दी को लेकर मोहिनी चलती है अपनी नई चाल
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम समीर को सोचती है रोकने की क्योंकि उसे आज समीर की जरूरत होती है। लेकिन रिमझिम ऐसा करती नहीं है।
मोहिनी की चाल
समीर जाते – जाते अविवेक को अलविदा कहता है और प्रताप समीर से कहता है उसे अब अच्छा सिंगर बनकर आना होगा। समीर वहां से चले जाता है। जिसके बाद घर में कुलदेवी की पूजा शुरू होती है और कुलदेवी की पूजा के लिए मोहिनी पर्दा हटा देती है और देखती है मूर्ति यहाँ कैसे आ गई ? असल में।वो मूर्ति नहीं बल्कि रिमझिम की मासी सुनंदा होती है। इस बात का एहसास मोहिनी को हो जाता है और सुनंदा को लगने लग जाता है कि, मोहिनी को पता चल गया है। सुनंदा पर मोहिनी पानी डालने के लिए कहती है इसे देवी की शुद्धिकरण हो जाएगी। मोहिनी जैसे ही पानी डालती सभी को पता चल जाता है कि, ये कोई और नहीं बल्कि, सुनंदा है।
रिमझिम की परेशानी
समीर रिमझिम को याद करता है और इस याद के दौरान वो गाड़ी में गिटार बजाता है। रिमझिम अपनी मासी को देखती है और मोहिनी गांववालों को भड़काने की कोशिश करती है कि, रिमझिम ने देवी का अपमान किया है। ऐसे में सभी लोग रिमझिम को अपना विरोधी मानते है और मोहिनी सा भी कहती है आखिरकार उसने दे ही दिया ना अपनी मासी का साथ ? प्रताप सुनंदा को बेहोश कर वहां से लेकर चले जाता है। चाचा को समझ नहीं आता है ये क्या हुआ है ? चाचा सा बात को शांत करवाने की कोशिश करते है और ऐसे में, वो कहते है कि कुछ गलत फहमी हुई होगी। रिमझिम कहती है उसने शपथ ली है जनता परिवार से पहले है और इसे आज तक उसने माना है। रिमझिम अपनी मासी को ढूंढने के लिए निकल जाती है और मोहिनी प्रताप उसे ढूंढने की बात करते है। हवेली में ही रिमझिम को मोती की माला मिलती हैं। जहां उसे लगने लगता है उसकी मासी की जान खतरे में है। गाड़ी में समीर के गिटार का समान गिर जाता है और उसे लगने लगता है कि, कुछ अपशगुन हो गया है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम की मासी की जान खतरे में रहती है। जहां रिमझिम अपनी मासी को बचाती है साथ ही कुलदेवी की मूर्ति को भी लेकर आती है। मोहिनी नई रानी बनने जाती है लेकिन रिमझिम ऐसा होने नहीं देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

