सहर होने को है 15th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां कसौर सहर को बचाने के लिए मौलाना साहब के भेष में आ जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नाजिमा और सहर से होती है। जहां नाजिमा सहर को लाल दुपट्टा देती है और माहीद के सामने ऐसे ही आने को कहती है।
माहीद का गुस्सा
सहर जब तक कुछ कहे तब तक कौसर वहां आती है और नाजिमा वो दुप्पटे को छिपा देती है। नाजिमा वहां से चली जाती है। जिसके बाद सहर से कसौर पूछती है उसने कहा क्या है ? सहर कहती है माहीद उसे पागल लगता है और वो उसे मिलवाने के लिए लाल चुनरी देकर गई है। ताकि वो यही पहनकर अंदर जाए। ऐसे में सहर को समझ नहीं आता है वो क्या कर रही है ? दोनों को मदरसे जाना होता है और मदरसे में भी कौसर अपने काम का बहाना बनाती है और कहती है उसे जो भी काम करना वो घर पर कर लेगी। ऐसे में, उसे रोका जाता है लेकिन कसौर कहती है नियम के लिए उसे मौलाना साहब से बात करना होगा क्योंकि, शादी है घर में ऐसे कैसे होगा ? मदरसे की औरतें उसे जाने के लिए कहती है और कहती है बात मौलाना साहब तक ना जाए वही अच्छा है। नमाज पढ़ने के लिए सहर भी गलती करती है ताकि वो जल्दी से निकल पाए। सहर कहती है नमाज वो रिकॉर्ड करके फोन पर पढ़ लेगी। जिसके बाद वो कल सुना देगी। नमाज़ी तैयार नहीं होते है लेकिन फिर भी फोन में रिकॉर्ड कर सहर वहां से चली जाती है। सहर और कसौर को डर लग रहा होता है कि कही नमाजी ये जाकर मौलाना साहब को ना कह दे। जिसके बाद नमाज़ी को मौलाना साहब तक ना जाने के लिए रोकने के लिए कसौर और सहर दोनों प्लान बनाते है।
सहर की नई मुसीबत
माहीद के किए गए हरकत पर दादा जान बहुत ही ज्यादा नाराज होते है और इस चीज के लिए वो माहीद को अल्ला से माही मांगने के लिए कहते है। इतने देर में माहीद से मिलने के लिए एक शख्स आते है और कहते है कब्रिस्तान में उसके बेटे के लिए लाश की जगह नहीं थी लेकिन माहीद ने जो किया उसके बाद उस जगह मिल गई। सभी लोग माहीद का धन्यवाद करते है और माहीद वहां के सारे खर्चे की बात करता है। सहर बाहर जाती है और नाजिमा उसे देख लेती है। जिसके बाद वो लाल दुप्पटे के बारे में पूछती है और सहर कहती है वो मैचिंग नहीं था इसलिए उसने नहीं पहना है। फरीद के घर पर सभी लोग कसौर का इंतजार करते है लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं होता है। नाजिमा दुप्पटा उसे दुप्पटा देती है और जाने अंजाने में वो उसी जगह चली जाती है जहां माहीद नमाज पढ़ रहा होता है। माहीद की एक नजर उस पर जाती है लेकिन, सहर के सिर से वो लाल रंग का दुपट्टा उतर जाता है। जिसके बाद, सहर सोचने लग जाती है कि, अगर यहां कोई भी आवाज आई तो, माहीद उसे छिड़ेगा नहीं। जिसकी वजह से वो गिरने वाले समान को बचा लेती है और वहां से चली जाती है।
सहर के खयालों में माहीद
सहर को कसौर वहां से लेकर जाती है। जिसके बाद वो पूछती है कि बार – बार नाजिमा ऐसी हरकत क्यों कर रही है ? सहर सच बताती है कि कल वो लाइब्रेबी नहीं बल्कि माहीद का पीछा कर रही थी। उसे चोट लगी हुई थी। जिसके बाद कसौर को बुरा लगता है लेकिन सहर कहती है वो अपने मकसद से पीछे नहीं हटी है। मौलाना साहब को लेकर दोनों को लगता है कभी – भी उनके पास नमाज़ी उनकी शिकायत करने पहुंच जाएगा। जिसके बाद सहर भेष बदलने की बात करती है और कहती है, उसे अब मौलाना बनना होगा। ये आईडिया कसौर को भी पसंद आता है और कसौर कपड़ा पहनकर बैठ जाती है और सहर नमाज़ी को लेकर आती है। जहां वो शिकायत करते है सहर की लेकिन मौलाना साहब बदले में उस पर ही गुस्सा करते है कि, क्या वो सहर का पीछा कर रहे थे ? माहीद हर जगह सहर को ढूंढ रहा होता है और वो मौलाना के भेष में कसौर को नहीं पहचान पाता है। जहां वो सहर के बारे में उसे पूछता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद से नाजिमा सवाल करती है कि आखिरकार क्या उसे सहर में पसंद आ गया है ? माहीद को इस बात का खुद को कोई अंदाजा नहीं होता है। जिसके बाद सहर को बिल्ली के लिए परेशान होता देख माहीद देख लेता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

