27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 14th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : कियारा लगा सदमा ? अभीरा पर लगा इल्जाम

ये रिश्ता क्या कहलाता है 14th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही अब कोशिश करते है किसी भी तरह कियारा और अभीर को मिला सकें।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां सभी लोग कियारा को लेकर परेशान हो जाते है।

कियारा की परेशानी

अभीरा से अरमान पूछता है कि उसने मनीषा की गलती अपने सिर क्यों ले ली है ? अरमान अभीरा को ये सब करने से मना करता है। अभीरा कहती है कियारा होश में आएगी और उसे पता चलेगा तो कैसा लगेगा इसलिए उसने ये किया है। अरमान अभीर को देखता है और कहता है हम सबके हिस्से की दुआ वो मांग रहा है। अभीर जिस तरह से दवाई लेने जाता है उसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। रात होते – होते अभीरा अभीर को खाना खा लेने को कहती है लेकिन, अभीर मना कर देता है क्योंकि, कियारा अभी तक होश में नहीं आई हुई है। अभीरा परेशान होने के लिए मना करती है क्योंकि उस पर उसकी मां का आशीर्वाद है। अगली सुबह अरमान सभी को चाय नाश्ता करने को कहता है और सभी परिवार वाले नाश्ता करने जाते है। जबरदस्ती अभीरा अभीर को जाने के लिए कहती है और अरमान अभीरा के लिए कॉफी लेने चले जाता है। कियारा की हालत को देख कियारा के पास अभीरा को लेकर जाती है। मनीषा और मनोज को अपनी गलती का एहसास होता है कि, किस तरह गलत एड्रेस की वजह से ये सब हो गया हुआ है। बस अब दुआ है कि, कियारा जल्दी ही ठीक हो जाए। कियारा को दूसरे रूम में शिफ्ट किया जाता है। जहां सभी लोग परेशान हो जाते है और अभीरा को कुछ कहने के लिए कहते है। अभीरा कहती है कियारा कोमा में चली गई है और उसका बच्चा भी नहीं है।

अभीरा का प्लान

अभीरा की ये बात सुनकर सभी हैरान हो जाते है और इमोशनल भी हो जाते है। मनोज ये बात सुनकर हॉस्पिटल वालों को बुरा भला कहते है। कियारा को मनोज उठाने की कोशिश करता है लेकिन कियारा पर कोई असर नहीं होता है। दादी सा सभी को संभालती है। वही अभीर कियारा को कही ले जाने से मना करता है। माधव के कहने पर अभीरा बताती है बेबी भी सेफ नहीं है। कृष संजय से इस बीच घर के स्टे ऑडर के बारे में पूछता है और संजय उसे कहता है उसकी बहन इस हालत में और वो ये सब कर रहा है ? मनीषा अभीर को साइड हट जाने के लिए कहती है और कहती है कियारा से दूर रहने को। अभीर दादी सा के पैरों में गिर जाता है और कहता है उसे कियारा के पास रहना है। अभीर ने भी अपना बच्चा खोया है। मनीषा कहती है, वो अभीर की वजह से ठीक नहीं होगी। अभीरा इस बीच अभीर को कियारा से दूर जाने के लिए कहती है क्योंकि, अगर कियारा कभी नहीं उठ पाई तो ? उसका बच्चा उसके साथ नहीं रहा तो ? क्या वो देगा कियारा का साथ ? अभीर कहता है कियारा उसकी जिंदगी है वो कियारा को छोड़कर कही नहीं जाएगा। अभीरा को ये सब बातें करने से घरवाले मना करते है। अरमान को समझ आता है कि अभीरा का कोई प्लान है। दादी सा को अभीरा कहती है उन्हें संभालना है तो संभले लेकिन अभीर ऐसा रिस्क नहीं होगा।

कियारा और अभीर का मिलन

अभीर अभीरा को ये सब बात करने से मना करता है और कहता है, कि कियारा उसकी जिंदगी है और वो कही नहीं जाएगा। जिंदगी भर वो इंतजार करेगा। अभीरा कहती है कियारा देख लिया ना तुमने ? भाई का प्यार ? सभी लोग कियारा को होश में देखते है और हैरान हो जाते है। जिसके बाद अभीरा याद करती है कि कियारा ने अभीरा से कहा था उसे अब अपने बच्चे को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना है। जिसकी वजह से कियारा ने ऐसा करने के लिए कहा है। कियारा अभीर को सॉरी कहती है लेकिन उसका बच्चा और वो दोनों ही सेफ है। जिसके बाद अभीर कहता है इतनी आसानी से माफी नहीं मिलेगी। जिसके बाद वो कियारा को वापस प्रपोज करता है और हां कहने को कहता है। घर वाले इस फैसले से खुश होते है और सभी अपना आशीर्वाद देते है। जिसके बाद मनीषा अभी भी नाराज होती है। मनीषा अपना आशीर्वाद दिए बिना चली जाती है और कियारा को अरमान उसके पीछे जाने से मना करता है। अभीरा और अरमान मनीषा को मनाते है कि कियारा का फैसला सही है। जिसकी वजह से उन्हें भी आशीर्वाद देना होगा। मनीषा ये सब करने से मना करती है और कहती है शादी होगी लेकिन, उसके आशीर्वाद के बिना होगी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा और अरमान दोनों खुश होते है कि, घर में शादी होगी और तभी वहां अरमान को फोन आता है कि, कल जो इंटरव्यू होने वाला था वो आज आधे घंटे में है। अभीरा ये सुनकर परेशान हो जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें