27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: अनुपमा के घर पहुंचा वरुण, पराग का फूटा गुस्सा प्रेम पर

अनुपमा 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters .com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, पराग को नहीं आता है पसंद जिस तरह से राही और प्रेम की होती है हरकत।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी से होती है। जहां, रजनी अपने बेटे वरुण के चेहरे पर दवाई लगाती है और उसे पैसे की अक्कड़ बताती है कि किस तरह से अनुपमा और सभी लोग के साथ उसे रहना होगा। जिसकी वजह से वो प्रॉफिट में रहेगी।

पराग के फूटा गुस्सा

वरुण ये बात सुनकर बहुत खुश होता है। जिसके बाद वरुण रजनी की बात मानने के लिए तैयार हो जाता है। वही अनुपमा रजनी का दिल से धन्यवाद करती है और सोचने लग जाती है कि, किस तरह से रजनी ने सबकी जान बचाई है। भारती के इस बात पर जसप्रीत मजे लेती है और अनुपमा को ये चीज नजर आती है। परी और ईशानी भी वरुण की तारीफ करते है। वही पराग पूरे घर वालों के सामने राही और प्रेम को डांट लगाता है। जहां प्रेम को घर – घर जाकर काम करने से प्रेम को मना करता है। लेकिन, प्रेम कहता है ये बात पहले भी हो चुकी हुई है। वही वसुंधरा राही को कहती है उसे पता था और ये पता होने के बाद भी राही ने नहीं बताया। माही भी इस बात पर बा का साथ देती है। जिसके बाद गौतम भी भड़काने की कोशिश करता है। लेकिन, प्रेम किसी की बातों को नहीं सुनता है और राही को लेकर चले जाता है। राही को बुरा लगता है कि, किस तरह से वो इस घर की अच्छी बहु नहीं बन पाई है। राही को प्रेम समझाता है कि, अभी सिर्फ उसे पढ़ाई की जरूरत है और इस बारे में उसे अभी नहीं सोचना चाहिए।

अनुपमा ने मानी रजनी की बात

चॉल में अनुपमा का सभी धन्यवाद करते है कि, उसकी वजह से सब कुछ अच्छा हुआ है। वही अनुपमा के पास रजनी आती है अपने बेटे को लेकर आती है। जहां रजनी अपने बेटे से सबकी मुलाकात करवाती है और घर me रजनी अनुपमा से बात करती है। रजनी कहती है उसके बेटे को सुधरने की जरूरत है क्या थोड़े दिन वो इसे यहां रखेंगी ? ऐसे में अनुपमा को समझ नहीं आता है लेकिन वरुण अनुपमा के पैरों में गिर जाता है। अनुपमा ये सब देखकर उसे रखने को तैयार हो जाती है। वरुण सरिता के घर पर रहेगा और इस चीज के लिए वरुण और रजनी बहुत खुश होते है। पराग रजनी को थैंक यूं कहने की सोचता है लेकिन उसे समझ नहीं आता है कि रजनी को पता है प्रेम उसका बेटा है ? ख्याति अचानक से पराग से टक्करा जाती है और ख्याति प्रेम को माफ करने के लिए कहती है। जहां पराग कहता है उसे पहले भरोसा था लेकिन अब उसे नहीं है क्योंकि, अब प्रेम प्यार और परिवार को सबसे ऊपर रखता है। ख्याति रजनी को फोन करने कहती है, जहां पराग फोन करता है लेकिन रजनी फोन कट कर देती है। पराग को ख्याति मैसेज करके छोड़ देने के लिए कहती है। वही रजनी अपने बेटे की बहु के बारे में सोचती है और जयप्रीत उसके मजा लेती है। अनुपमा कहती है वरुण को उसे यहां के नियम के हिसाब से रहना होगा थोड़े दिन और दोनों के बीच पैसों की बात होती है। तभी वहां अनुपमा आती है और रजनी – वरुण को लगता है अनुपमा ने उसकी बात सुन ली है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा के सामने रजनी अपनी शर्त रख देती है कि, उसे अब ये चॉल चाहिए। जहां राही, भारती और जसप्रीत की बातें उसे याद आती रहती है। वही अब अनुपमा क्या लेगी फैसला देखना दिलचस्प रहेगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें