मन सुंदर के गुरुवार एपिसोड में वकील रूही को नाहर द्वारा भेजा गया एक डॉक्यूमेंट देता है जिसे देखकर वह ढंग रह जाती है। उसे पढ़कर रूही को चक्कर आने लगते हैं तो चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर उसे संभालने के लिए जाती है।
जब वह उसे पढ़ती है तो वह भी हैरान रह जाती है। वहीं, वकील उस ऑफिसर को भी डाइवोर्स की एक कॉपी देता है। रूही वहां से हारकर रास्ते में अपनी सुध बुध को भूलकर चलती जाती है। उसके मन में उसकी और नाहर की यादें चलती हैं।
रास्ते में उसके ऊपर कीचड़ उड़कर आ जाता है लेकिन रूही को उसका कोई भान नहीं रह जाता। नाहर उसे फोन करता है लेकिन वह देखकर भी अनदेखा कर देती है।
उधर, पता चलता है कि सोनी ने वकील को पैसे दिए थे कि वह नाहर और रूही के तलाक के कागजात बनाये साथ ही सिर्फ नाहर उस बच्चे को अडॉप्ट करे यह भी तैयार करे। उसने कहा कि नाहर से धोखे से दस्तखत लेने पड़ेंगे। वकील सोनी से कहता है कि रूही को भरोसा हो गया है कि नाहर ने ही उसे डाइवोर्स के कागजात भेजे हैं।
इसी बीच रूही को। उसके दादा का वीडियो कॉल आता है और वह उसकी हालत देखकर पूछते हैं क्या उसके और नाहर के बीच सब ठीक है? वह कहती है वह उनसे मिलकर उन्हें सब बताएगी।
इसी बीच रूही नाहर को कॉल करती है और वह उसे मिलने को कहता है। रूही पूछती है कि बिना बात किये हुए उसने कैसे फैसला ले लिया? नाहर कहता है हालात ही ऐसे थे। उसने कहा वह अभी मिलना चाहता है और सब क्लियर करना चाहता है।
रूही कहती है अब कुछ बात करने के लिए बचा नहीं और फोन कट कर देती है। नाहर को पीछे मंदिर के घण्टी की आवाज़ आती है और वह निकल पड़ता है इसे ढूढने के लिए। नाहर एक मंदिर में पहुंचता है। वहीं, रूही से मिलने कोई आता है जिसे देखकर वह चौक जाती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

