मन सुंदर है के बुधवार के एपिसोड में सोनी रूही से कहती यही कि वह बच्चा गोद ले ले। रूही कहती है कि उसे नाहर से बात करनी है लेकिन वह उसे जल्दी जाने को कहती है। रूही चाइल्ड वेलफेयर सेंटर पहुंचती है तो रूही कहती है कि वह और नाहर बच्चा गोद लेने के लिए तैयार हैं।
ऑफिसर रूही से कहती है कि उसे उसके माँ की सहमति चाहिए और नाहर और उसके दस्तखत की हुई चिट्टी कि वह दोनों आपसी सहमति से बच्चे को गोद लेने के लिए तैयार हैं। वहीं, वह चिट्टी आज ही उसे सबमिट करनी होगी।
उधर नाहर उस बच्चे के माँ के कमरे में आकर उसे ढेर सारा पैसा, बच्चे के नाम प्रोपर्टी और हर महीने का खर्चा देने का वादा करते हुए उसे बच्चे को घर ले जाने की दरख्वास्त करता है। लेकिन वह नाहर को सब लौटा देती है यह कहते हुए कि उसे पिता का नाम चाहिए। वह कहती है रोमिल न सही तो फिर नाहर ही।
नाहर दुखी होकर नीचे बैठ जाता है। वहीं, रूही नाहर को फोन करती है उसी समय सोनी नाहर का फोन एयरप्लेन मोड़ पर डाल देती है औए उससे कहती है कि उसने वकील को बुलाया है ताकि नाहर और रूही साथ मिलकर बच्चे को गोद ले सकें।
उधर नाहर और रूही दोनों एक दूसरे को कॉल करते हैं लेकिन उनका फोन नहीं लगता। वहीं, रूही घर पर कॉल करती है तो जूही फ़ोन उठाती है तो सोनी उसे आराम करने को कहती है ताकि समर का बच्चा सुरक्षित रहे।
सोनी उसको कहती है कि वह नाहर को जल्दी से चिट्टी भेजने को कहती है। सोनी घर पर वकील बुला लेती है पर उसका पति कहता है यह हमारा वकील नहीं है सोनी उसकव टाल देती है।
वकील आकर कुछ और टाइप करता है जो नाहर के शब्द नहीं होते हैं। जब वह नाहर को उसपर हस्ताक्षर करने को कहता है तब लाइट चली जाती है और सोनी उसके ऊपर हस्ताक्षर करने का दबाव डालती है। हस्ताक्षर होते ही लाइट आ जाती है और वकील लेकर चला जाता है।
वहीं, वह वकील रूही के पास जाता है और रूही वह लेटर ऑफिसर को देती है। ऑफिसर पढ़कर पूछती है कि अपने जो कहा उसका उल्टा इसमें लिखा है। रूही जब वह पढ़ती है तो उसमें लिखा रहता है कि वह दोनों बच्चा अडॉप्ट करेंगे लेकिन रूही अच्छी माँ नहीं है तो उन्हें कुछ समय चाहिए ताकि वह बच्चे को संभाल सके एक माँ के रूप में। यह पढ़कर रूही भरोसे के बारे में सोचती है।
वहीं, वकील रूही को एक और लेटर देता है यह कहकर कि नाहर ने उसके लिए भेजा है। यह देखकर वह ढंग रह जाती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

