ये रिश्ता क्या कहलाता है 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters .com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों के बीच बहस हो जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है। जहां अभीरा अपनी मीटिंग के लिए फार्म भरना भूल जाती है और तभी अरमान से टक्करा जाती है और दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है।
अरमान की परेशानी
अभीरा अरमान से कहती है तान्या कोई प्लान बना रही है। इस बीच ही, अभीरा को अरमान का फोन आ जाता है। जहां, अभीरा को अभीर की हालत के बारे में पता चलता है। अभीरा अभीर के घर आती है और देखती है कियारा और उसके बच्चे के लिए अभीर काफी चीजे बनाता है और हाथ में चोट लगने के बाद भी वो किसी के बारे में नहीं सुनता है। वही मनीषा कियारा को शादी के तैयार करवाती है और कहती है, उसे शादी के लिए हां करनी ही होगी। कियारा को मनीषा नीचे लेकर आती है। वही अरमान तान्या दोनों को ही अभीरा और कियारा की चिंता होती है। तभी सब देखते है कि, कियारा के रिश्ते की बात होने वाली हैं। वही कियारा कहती है अगर उसने शादी के लिए मना किया तो ? मनीषा कहती है वो उसका मरा हुआ मुंह देखेगी।
मनीषा और दादी सा का गुस्सा
लड़के वाले घर आते है। जहां दादी सा को लड़का नजर नहीं आता है तभी मनीषा कहती है ये जो आए है वही लड़के वाले है। ऐसे में उस लड़के की उम्र को देखकर सब हैरान हो जाते हैं और लड़के वाले कियारा के जॉब को लेकर बात करते है लेकिन कियारा कुछ खास जवाब नहीं देती है। तभी ढोल नगाड़ों के साथ अभीरा घर के अंदर आती है और कियारा को चुनरी और शगुन देती है और कहती है कियारा कि शादी उसके भाई अभीर से होगी। दोनों का सच्चा प्यार है। ऐसे में सब कियारा के संस्कार पर बात उठाते है और अभीरा उन्हें यहां से जाने के लिए कहती है क्योंकि, ये सही नहीं होगा। मनीषा का गुस्सा अभीरा पर फूट जाता है। वो कहती है हर बात में वन भाई को लाने की जरूरत नहीं है। कियारा भी उसकी कुछ है। अभीरा कहती है वो सिर्फ अभीर की नहीं बल्कि कियारा के लिए भी सोच रही है। दादी सा का गुस्सा भी अभीरा पर फूट जाता है और वो कहती है मनीषा उसकी मां है वो जो भी करेगी अच्छा करेगी। चिंता की बात नहीं है। दादी सा अभीरा को अभीर के लिए कम और कियारा के लिए ज्यादा सोचने की बात करती है। जहां मनीषा भी कहती है, उसे नहीं पता था वो इतनी सेल्फिश होगी। विद्या अभीरा को सच्चा प्यार का कांसेप्ट बंद करने के लिए कहती है। अरमान अभीरा के पास आता है लेकिन, दादी सा अरमान को बुला लेती है। अभीरा इमोशनल हो जाती है और उसे समझ नहीं आता है उसने क्या गलत किया हुआ है ? अभीरा से मायरा पूछती है क्या हुआ है ? मायरा से अभीरा झूठ कहती है और कहती है उसे मूवी को जाना था। मायरा कहती है आज नहीं तो कल चले जाना।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीर रात में आता है कियारा से मिलने के लिए। जिसके बाद मनीषा अगली सुबह इस चीज के लिए अभीरा को डांट लगाती है और कहती है हमने बात नहीं मानी तो ये करोगे तुमलोग ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

