27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर ९ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: क्या रूही नाहर को देगी डाइवोर्स?

मन सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में रूही अपनी जान बचाकर किडनैपर्स के गिरफ्त से बाहर निकल जाती है। किडनैपर्स उसके पीछे आते हैं लेकिन उसे वह पकड़ नहीं पाते।

वहीं, सोनी उस बच्चे की माँ के कमरे में आती है और उसके हाथ से गिलास गिरा देती है। वह औरत बोलती है अभी तो उसके पैरों में गिरी थी और अब उसे तेवर दिखा रही है। उसने सोनी से कहा अगर वह नाहर से उसकी शादी नहीं करवा देगी जल्द से जल्द तो वह रोमिल को फसा देगी।

उसने सोनी से कहा कि वह इस घर की बड़ी बहू बनना चाहती है। सोनी से उससे कुछ समय मांगने को कहा। उसने कहा उनका समय शुरू होता है अब। इसी समय नाहर वहां आ गया और उसने सोनी से पूछा वह यहां क्या कर रही है? सोनी ने कहा वह इस औरत से माफी मांगने आयी थी। उस औरत ने कहा उसने इन्हें माफ कर दिया और वहां से चली गयी।

नाहर ने सोनी से पूछा उन्होंने किस कम्पनी से उन वर्कर्स को बुलाया था? उसने कहा उसका फोन टूट गया है पर उसने ऑनलाइन सबसे पहले जो कम्पनी थी उससे बुलाया था उन्हें।

समर ने नाहर को बताया कि वह कम्पनी ने कहा उन्होंने कोई आमदी अपने पास से नहीं भेजे हैं। वहीं, नाहर बाहर जा रहा था कि रूही उसके पास दौड़कर आ गयी। नाहर ने उसे कहा कि उसे किडनैप कर लिया गया था। जूही और बाकी लोगों को रूही ने सच्चाई बताई।

नाहर ने कहा कि वह समर के साथ जाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएगा। इसी बीच नाहर ने सोनी का तनावपूर्ण चहरा देखा और गाड़ी में बैठकर चला गया।

मौका पाकर सोनी ने घर के लैंडलाइन से उन किडनैपर्स को इक्तिल किया कि पुलिस उनके पीछे पड़ने वाली है तो वह वहां से भाग जाए ताकि उसका नाम सामने न आये। जूही ने उसे देखा तो सोनी ने कहा उसके घुटने में दर्द है इसीलिए वह झुग्कर बात कर रही है।

वहीं, अवनी ने नए फोन में सोनी का सिम लाकर उसको दे दिया। सोनी गयी रूही के कमरे में और उसके नाटक किया कि उसे वकील का फोन आया जिसने उसे कहा कि यदि नाहर ने बच्चे को स्वीकार नहीं किया तो उसको जेल जाना पड़ सकता है। वहीं, रूही ने कहा कि वह बच्चा नाहर के शादी से पहले का है। उसी समय सोनी ने उसे केस के बारे में बताया।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें