ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीर की वजह से अरमान और अभीरा का भी रिश्ता हो जाता है खराब।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है। जहां अभीरा मायरा के पेपर पर अभीर और कियारा का नाम लिख देती है और उसे बाद में इस चीज का एहसास होता है।
अरमान की परेशानी
अरमान अभीरा से कहता है वो कियारा को यहां से दूर कही लेकर चले जाएगा। जिसे प्रॉब्लम कम हो जाए। ऐसे में, अरमान अभीरा को कहता है तुम्हारे भाई की वजह से हो रहा है ये सब। सब खराब कर दिया है उसने। अभीरा ये बार – बार कहने से मना करती है और कहती हैं अब वो उसके साथ नहीं रहेगी। अभीरा कहती है वो सिर्फ मजाक कर रही थी और कुछ अरमान डर जाता है कि, ये अभीरा ने क्या कहा है ? अरमान को अभीरा दोनों के रिश्ते को लेकर समझाती है। वही दूसरी तरफ नशे की हालत में मनोज ड्रिंक करता रहता है और घर के सभी की बात उसे याद आती रहती है। मानव उसे समझाने की करता है लेकिन मनोज उसकी बात नहीं सुनता है और कहता है आप ही बताओ क्या करना चाहिए मुझे ? दूसरी तरफ मनीषा को दादी सा अभीर से शादी करने के लिए कहती है। मनीषा भी ठान लेती है कि, वो कियारा की शादी करवा कर रहेगी।
अभीर कियारा की होगी शादी
अभीर के पास अभीरा आती है और कहती है क्या वो सच में कियारा से प्यार करता है ? अभीर कियारा की तारीफ करता है और कहता है, वो बहुत प्यार करता है कियारा से। अभीरा अभीर की इस बात पर विश्वास करती है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है क्या करे वो ? दूसरी तरफ तान्या अपनी मां से कियारा को लेकर फैसला करने को कहती है क्योंकि, कियारा अब अकेले को जाएगी। लेकिन ऐसा काजल करने से मना करती है और कहती है बेस्टफ्रेंड को बचाने के लिए उसने काजल से झूठ कहा। विद्या भी वहां बातें सुन रही होती है। तान्या उसे कमरे में चलाकर बात करने को कहती है लेकिन काजल जाती नहीं है। ऐसे में, विद्या काजल को कहता है कमरे में चले जाओ मैं वहां नहीं आऊंगी। विद्या तान्या के फैसले को गलत बताती है। कियारा की तबियत ठीक हो इसके लिए अभीरा और अरमान दोनों दवाई लेकर आते है। अरमान कियारा से पूछता है क्या वो अभीर से प्यार करती है ? कियारा कुछ पलों को याद करती है। जहां वो हां कहती है, लेकिन वो कहती है कि, अभीर विश्वास के लायक नहीं है और कभी भी वो बीच रास्ते में छोड़ देगा तो फिर क्या करेंगे ? अरमान अभीरा को कहता है कियारा को उसे दूर भेजना होगा। अभीरा इस बीच कहती है उसे अरमान के साथ नहीं रहना है। एक सेकंड के लिए अरमान डर जाता है। जहां अभीरा उसे समझाती है कि, कियारा का ये डर प्यार है इसलिए उसे डर लग रहा है। अरमान को समझ नहीं आता है कि, अभीरा दोनों लोग को मिलाने पर क्यों लगी हुई है ? अरमान एक पेपर अभीरा को देता है और कहता है ये दोनों का सपना है जो अब उसे करना है।
तान्या की जिद्द
तान्या कियारा के बैग पैक करती है और कहती है, श्रीलंका की टिकट उसने कर ली है। कियारा को अब जाना ही होगा। वही मनीषा घर पर मेहमान को बुलाती है जिसकी वो तैयारियां कर रही होती है। दादी सा पूछती है कौन आने वाला है ? मनीषा कहती है लड़के वाले आ रहे है। जिसके बाद मनीषा कहती है लड़का डिवोर्सी है। ये सुनकर दादी सा हैरान हो जाती है और कहती है ये क्या कर रही है वो ? संजय इसमें मनीषा का साथ देता है और कृष कहता है ये गलत है। मनीषा कहती है, जो होगा बाद में देखा जाएगा लेकिन अभी कियारा की शादी होगी। कियारा को बाहर भेजने के लिए तान्या पूरा प्लान बनाती है। तभी वहां अभीरा आती है और कियारा को जाने से मना करती है। अभीरा ये प्लान हो बकवास कहती है। दोनों की बहस के बीच मनीषा वहां आती है और तान्या अभीरा दोनों को वहां से जाने के लिए कहती है। कियारा को लेकर अभीरा परेशान होती है और उसे तभी ही, उसके क्लाइंट का मैसेज आता है। जिसे वो देखती है तभी अरमान से वो टक्करा जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कियारा शादी के लिए मना कर देती है। अभीरा घर पर ढोल नगाड़े के साथ आती है और कहती है कियारा कि शादी उसके सच्चे प्यार अभीर के साथ होगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

