अनुपमा 5th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा ने ठान लिया है कि वो अब किसी भी तरह इवेंट करेगी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और भारती से होती है। जहां अनुपमा और भारती एक सामने से समान जाता है। वही अनुपमा और भारती दोनों ही वहां से चले जाते है।
राही को मिला सरप्राइज
पराग और रजनी का आमना – सामना होता है। जहां पराग रजनी को देखकर हैरान हो जाता है। रजनी अपनी डील की बात करती है। जहां, पराग और गौतम उसे बिजनेस में 59% देने के लिए मान जाते है। वही पराग कहता है उसे अकेले में बात करना चाहता है। जहां पराग रजनी को कहता है वो यहां कैसे ? रजनी कहती है वो हैरान हो गया क्या देख कर ? जब छोड़ा उसने तो क्यों याद नहीं आई उसकी ? पराग कहता है US जाने के बाद भी उसने फोन किया लेकिन रजनी ने अपना पता बदल दिया था। ऐसे में तब तक गौतम आ जाता है और पराग से कहता है उसे अब अर्जेंट काम है। वही प्रेम राही को सरप्राइस देने के लिए एयरपोर्ट लेकर आता है और राही पूछती है कौन आया है ? प्रेम कहता है कोई आया नहीं है हम जा रहे हैं। चॉल में अनुपमा रैंप वॉक करती है। जहां, सभी लोग बहुत खुश होते है और परी बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट करती है। ऐसे में सभी लोग परी को आशिर्वाद देते है और कहते है, परी एक अच्छी इंसान है। ईशानी ये सब देखकर परी को टेलर कहती है। जहां दोनों की बहस हो जाती है और अनुपमा उसे शांत करवाती है।
बा को लगा डर
अनुपमा और सभी लोग इवेंट को लेकर बात करती है। लेकिन सरिता ताई कहती है अगर स्टेज पर गिर गई तो क्या होगा ? अनुपमा उसे हिम्मत देती है और समझाती है ऐसा कुछ नहीं होगा। इस बीच ही चोर बनकर प्रेम और राही दोनों ही अनुपमा और चॉलवालों को डराती है और ये देखकर सब डरते भी लेकिन बाद में राही और प्रेम देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है। अंश अपने प्रोडक्ट को लेकर बहुत खुश होता है कि, सब प्रोडक्ट हाथों – हाथ बिक चुके हैं। ये सुनकर पाखी और तोशु अंश को ज्यादा खुश होने से मना करते है क्योंकि, ज्यादा पहचान ना ही बने तो ही ठीक है। बा कहती है अब उन्हें डर लग रहा है। क्या होगा ? अंश उन्हें चिंता करने से मना करता है। दूसरी तरफ अनुपमा के चॉल में ऑर्गनाइजर आते है और शॉर्ट सर्किट की वजह से इवेंट कैंसिल हो गया है। इस बात की जानकारी देते है। जिसे सुनकर परी और ईशानी दोनों ही अपने आपको को कोसना शुरू कर देती है और अनुपमा फैसला करती है कि इवेंट होगा। किसी को समझ नहीं आता है कैसे होगा ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, फैशन शो के लिए राही भी अपनी मां के पास आती है। जहां अनुपमा अब फैशन शो के लिए सबको तैयार करती है। वही रजनी राही और अनुपमा दोनों के रिश्ते को तोड़ने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

