26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुन्दर ४ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: निहारिका और दादी का प्रथम को राध्या के खिलाफ भड़काने का प्लान हुआ सफल

मन अतिसुन्दर के गुरुवार के एपिसोड में दादी प्रथम को राध्या के खिलाफ भड़काती है कि उसकी वजह से ही आज वह और निहारिका एक साथ नहीं हैं। दादी कहती है कि राध्या ने ही यह प्लान बनाया था ताकि वह इस बड़े अमीर घर की बहू बन जाये और तुमसे रिश्ता जोड़ ले।

दादी ने आगे कहा वरना राध्या के पास तुम्हारे शादी के लोकेशन का कार्ड कैसे था? क्योंकि यह उसी की ही वजह से ऐसा हुआ है कि आज तुम दोनों का प्यार अधूरा रह गया। यह सुनकर प्रथम बड़े गुस्से में राध्या के कमरे में गया और उसे आवाज़ देकर बुलाने लगा।

प्रथम ने मन-ही-मन बोला कि राध्या कितनी भोली लगती है लेकिन वह है नहीं। उसकी वजह से निहारिका और उसके माता पिता को बहुत बेइज़्ज़ती सहनी पड़ी। उसने कहा वह राध्या को छोड़ेगा नहीं और सबक सीखकर रहेगा।

प्रथम अपनी शादी की तस्वीर पर ग्लास फेकर मारने वाला था लेकिन वह रुक गया और वहीं उसी समय राध्या वहां आयी। राध्या ने प्रथम से पूछा उन्हें क्या बात करनी है? प्रथम यह कहकर चला गया कि अब बात करने का कोई मतलब नहीं है।
वहीं, दादी ने निहारीका से बात की कि वह उसके प्लान पर भरोसा करे। निहारिका ने कहा कि प्रथम उससे प्यार नहीं करता क्योंकि वह उसे छोड़कर कैफ़े से चला गया। उसी बीच वहां प्रथम आया और दादी ने दोनों से आपस में अकेले बात करने को कहा।

प्रथम ने निहारीका से कहा कि दादी ने उसे सब बता दिया और उससे माफी मांगी क्योंकि उसके माता पिता की बहुत बदनामी हुई। निहारीका तुरंत प्रथम के गले लग गयी। प्रथम उसे अपनाने ही वाला था कि उसका फ़ोन बज गया।

दूसरी ओर डाइनिंग टेबल पर सभी लीग बैठकर खाना खा रहे थे कि प्रथम आकर निहारीका के बगल में बैठ गया। सभी लोग उसको देखकर हैरान रह गए। प्रथम ने निहारीका से पूछा कि क्या उसे यहां का खाना तीखा नहीं लगता इतने समय लंदन में रहने के बाद?

निहारीका ने कहा नहीं बल्कि वह यह खाना वहां मिस करती थी। इसी बीच राध्या निहारीका को दाल परोसने वाली थी कि दादी ने जानबूझकर राध्या को पैर लगा दिया जिससे वह दाल जाकर निहारीका पर गिर गयी।

यह देखकर प्रथम ने बहुत चिल्लाया उसे। सभी देखकर आवक रह गए कि प्रथम उसे चिल्ला रहा है। राध्या ने उसे माफी मांगी तो उसने कहा कितना माफी मांगोगी? उसने निहारीका से उसे यह दाल साफ करने को कहा।

रात को राध्या कमरे में अपने माता पिता को देखकर रोने लगी अजर भावुक होकर कहा वह उन्हें याद कर रही है। उसने कहा क्यों प्यार हमेशा कठोर होता है। उसने कहा प्रथम ने आजतक कभी उससे ऐसे बात नहीं की। ऐसा कहकर वह सो गई।

जब प्रथम कमरे में आया तो उसने कहा अभी राध्या कितनी मासूम दिख रही है लेकिन यह कितनी मतलबी और चालक है। उसने उसकी माँ की बात याद करी जिसने उससे कहा था कि वह राध्या को दुख न दे। प्रथम ने मन में कहा माफी मांगता हूं माँ लेकिन राध्या को मैं सबक सीखकर रहूंगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें