26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 3rd दिसंबर रिटेन अपडेट : सौम्या का प्लान हुआ फेल, लक्ष्मी हुई इमोशनल

मंगल लक्ष्मी 3rd दिसंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मंगल की जान को कुसुम बचाती है। वही दूसरी तरफ लक्ष्मी के सामने आता है बरखा का सच।

Precap (प्रीकैप) : एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल की आँखें दर्द कर रही होती है और देर रात मंगल कमरे में सो रही होती है।

मंगल की मुसीबत

मंगल की दवाई का समय हो गया होता है और सौम्या मंगल की दवाई की जगह चूहे मारने वाली दवा रख दी होती है। जिसे मंगल को लेकर सौम्या सपना देखने लग जाती है कि मंगल की आँखें खराब हो गई है। लेकिन हकीकत में मंगल सो रही होती है और जब आंख में दवा डालने जाती है तो कुसुम उसे रोक लेती है और उसे बताती है कि वो कुछ और नहीं बल्कि चूहे मारने वाले दवा डाल रही थी। कुसुम मंगल की मदद करती है। वही वो धन्यवाद कहती है क्योंकि उसने सौम्या की जान बचाई है। सौम्या को ये सब देखकर गुस्सा आते रहता है और कुसुम को समझ नहीं आता है कि, ये सब किया किसने है ? मंगल कहती है शायद काम वाली ने रख दिया होगा। सौम्या कमरे में आती है जहां अदित भाभी जी से बात कर रहा होता है और सौम्या के आते ही लैपटॉप बंद कर देता है। अदित सौम्या को कहता है दूर के रिश्तेदार है वो और कुछ नहीं।

भाभी जी ने दिया मंगल का साथ

सौम्या कहती है यहां सबको परी है लेकिन उसके बच्चे की नहीं। अदित उसे याद दिलाता है कि आज वो बची है सिर्फ मंगल की वजह से। काम से अदित बाहर जाता है लेकिन सौम्या तभी टेबल पर चढ़ जाती है और अदित उसे देखकर नीचे उतरने को कहता है। सौम्या कहती है एक महीने से उसने मां को बोला था कि कपड़े उतार देने को लेकिन नहीं सुना उन्होंने। जिसके बाद सौम्या अदित से नेकलेस मांगती है गिफ्ट में और अदित उसे गिफ्ट देने का वादा करता है। अगली सुबह नील मंगल को आंख में ड्रॉप डालते हुए देखता है। जहां वो मंगल के पर्स से पैसे लेने की कोशिश करता है। लेकिन मंगल उसे पकड़ लेती है और समझाती है कि ऐसे अपने ही घर में चोरी करना सही नहीं है। जिसके बाद मंगल कंपटीशन के लिए निकल जाती है। सौम्या भाभी को कंपटीशन शुरू करने के लिए कहती है लेकिन भाभी जी रुकने को कहती है और सौम्या को भला बुरा कहती है। सौम्या के हाथ से एक बाउल गिरने वाला होता है और तभी वहां मंगल आ जाती है। जिसे देखकर भाभी जी खुश हो जाती है।

लक्ष्मी का बदला

करण जल्दी में घर से निकलता है और उसे सब पूछते है अचानक क्या हो गया है ? करण कहता है बरखा की जान खतरे में है। लक्ष्मी बरखा के जान के पीछे है। दादी और भवानी दोनों ही चिंता में रहते है। जिसके बाद लक्ष्मी की दोस्त को करण देखता है साड़ी में और उसे पता चलता है कि ये सब करने के लिए उसे लक्ष्मी ने कहा था। बरखा को लेकर लक्ष्मी खाई के पास आती है। जहां, वो रस्सी से बांध कर उसे गिराने की धमकी देती है और डर से बरखा सारा सच बता देती है। लेकिन बरखा बाजी अपने हाथ में लेती है और लक्ष्मी को जान से मारने की कोशिश करती है लेकिन तब तक करण आ जाता है और लक्ष्मी को बचा लेता है।

बरखा का सच

बरखा को करण थप्पड़ मार देता है। जहां, बरखा को लेकर करण को पछतावा होता है कि उसकी बहन ऐसी कैसी हो गई है ? करण बरखा को पुलिस के हवाले करने की बात करता है। जिसके बाद बरखा भागने की कोशिश करती है और उसका एक्सिडेंट ट्रक से हो जाता है। घर में सब बरखा का ट्रीटमेंट करवाते है और करण सभी को सच बताता है कि बरखा ने ही जान ली है कार्तिक की। लक्ष्मी को देखकर दादी खुश हो जाती है और भवानी उसे यहां से जाने के लिए कह देती है। बरखा की मां उसे कहती है अब उसका भाई भी उसका नहीं रहा है। लक्ष्मी के लिए सौतेला हो गया है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल के शो को जज करने के लिए दिलीप और फराह खान आते है और मंगल दोनों का दिल जीतना चाहती है। इस बीच ही लक्ष्मी कार्तिक की यादों ने पागल हो जाती है और दादी करण को कहती है कभी भी लक्ष्मी का साथ उसे नहीं छोड़ना होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें