ये रिश्ता क्या कहलाता है 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान रिश्तों की परंपरा को बढ़ाएंगे आगे।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा सुबह – सुबह उठती है लेकिन उसे अभी भी दादी सा और विद्या की चिंता होती है।
अभीरा के रिश्ते
सुबह – सुबह बेल बजती है दरवाजे की। जिसके बाद अभीरा सुशीला को दरवाजे ओपन करने को कहती है। वही, सुशीला उसकी बात को सुनती नहीं है और वो बाहर आते है। जहां उसके हाथ से पैसे गिर जाते है। लेकिन अभीरा उसे ठीक से रखती है। अभीर अभीरा के लिए बड़ा सा गिफ्ट लेकर आता है। जहां अभीर कहता है नानू इन ये उसके लिए भेजा है और इस चीज को आगे लेकर जाना अब उसका काम है। वही अभीरा अकेल में ये गिफ्ट खोलती है। जहां परिवार के जर्नी को याद किया जाता है। अभीरा के प्रनानू इस ट्री पर अपने पूरे परिवार की तस्वीर लगाने को कहते है। अभीरा सोचने लग जाती है कि, किस तरह वो करेगी ? क्योंकि उसका पूरा परिवार टूट गया हुआ है।
परिवारवालों की बढ़ी चिंता
मायरा स्कूल में बलून लेकर जाती है। जहां गलती से 5000 वाले बलून मिल जाते है। वही मायरा घर के बंटवारे को लेकर कहती है क्या हुआ अब अलग – अलग क्यों बैठे हुए है ? तभी अभीरा का मैसेज आता है कि, वो बर्बाद हो गई है। अरमान और सभी को अभीरा की चिंता होती है। जिसके बाद अभीरा से निम्न सब आते है उसके घर पर और अभीरा अपने लिगसी के बारे में बात करती है क्योंकि एक तस्वीर उसे भी लगानी है। दादी सा ऐसा करने से मना कर देती है और तान्या कृष भी इस चीज के खिलाफ हो जाते है। अभीरा के अरमान सभी को मनाता है और इस चीज के लिए सभी तैयार हो जाते है। तैयार हो कर अभीरा अपनी प्रनानी से शुरुआत करती है। जहां अक्षर और नैतिक की कहानी को सबको बताती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और अरमान से होती है। जहां दोनों ही अब रिश्तों पर अपना विश्वास जताते है और एक – दूसरे को साथ लाने का वादा देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

