26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 2nd दिसंबर रिटेन अपडेट : मंगल की जान आई खतरे में, लक्ष्मी को हुआ सच का अंदाजा

मंगल लक्ष्मी 2nd दिसंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मंगल की जान आती है खतरे में आ जाती है। वही दूसरी तरफ बरखा का सच लक्ष्मी को पता चला जाता है।

Precap (प्रीकैप) : एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल को अदित घर छोड़ देता है। लेकिन कार से बाहर खुद मंगल निकल जाती है। आंख से ना दिख पाने के कारण मंगल हाईवे पर चली जाती है। जहां मंगल को अदित बचाने आ जाता है।

मंगल की मुसीबत

मंगल से अदित सवाल पूछने लग जाता है। जहां वो कहती है उसे कैसे पता चला कि उसे दिख नहीं रहा है ? अदित ने ही उसे छोड़ा है ये बात मंगल को अदित नहीं पता चलने देता है और उसे अपने घर लेकर आ जाता है। सौम्या नाटक करती है कि उसके कमर में दर्द हो रहा है। कुसुम बेड पर से उठकर ऑटो है और उसे डॉक्टर के पास जाने की बात करती है लेकिन सौम्या जाने से मना करती है। इतनी देर में मंगल को अदित लेकर आता है और कुसुम को बताता है क्या कुछ हुआ है मंगल के साथ। सौम्या सच बताने के लिए आगे नहीं कि किस तरह से मंगल के साथ हुआ है ये हादसा।

भाभी ने दिया मंगल का साथ

मंगल से मिलने के लिए भाभी आती है और कुसुम को शांत करवाती है और सारा सच बताती है कि, किस तरह सौम्या को बचाने के चक्कर में मंगल ने अपनी जान दे दी। अदित बाहर आने का सोचता है लेकिन, भाभी के लिए वो काम करता है ये बात अभी किसी की पता नहीं है। जिसकी वजह से वो बाहर नहीं आता है। भाभी जी सौम्या और कुसुम को मंगल का खयाल रखने के लिए कहती है। वही सौम्या अपने कमरे में आती हैं। जहां सौम्या अदित से कहती है बाहर आकर मर्द की तरह उसे लड़ना चाहिए था। अदित बहाना बनाता है कि, वो नहा रहा था लेकिन सौम्या को उसका लुक देखकर ऐसा नहीं लगता है।

लक्ष्मी का बदला

लक्ष्मी कार्तिक के सबूत के बारे में सोचती रहती है। जहां उसे लगता है कि हाथ में उस शख्स का खून लगा हुआ है और इस बात का लक्ष्मी DNA करवाने का सोचती है। जिसके बाद, लक्ष्मी खिड़की से अंदर आती है और करण उसे देखकर हैरान हो जाता है क्योंकि, उसे बिना बताए वो गई थी। बरखा जाने की तैयारी करती है ताकि उसे लक्ष्मी परेशान ना करे। बरखा के लिए करण परेशान होता है। जहां वो कहता है, उसकी मॉम और उसका दोनों का टिकट वो कटवा देता है ताकि उसे कोई दिक्कत ना हो। लेकिन बरखा इसके लिए मना करती है और कहती है, और कहती वो हैंडल कर लेगी।

बरखा की चाल

लक्ष्मी कहती है करण से कि DNA रिपोर्ट उसके फोन पर आएगा। जहां, करण बरखा का नाम देखता है और उसे सवाल करने नीचे जाता है। बरखा कहती है वो करण से भी बहुत प्यार करती है और लक्ष्मी आत्मा बनकर उसे परेशान करती इसलिए उसने जलाने की कोशिश की। करण इस बात पर विश्वास कर लेता है और लक्ष्मी उसका पीछा करती है। जहां बरखा की कार लक्ष्मी ड्राइव करती है और करण के लिए एक चिट्ठी छोड़ देती है कि वो कार्तिक के कातिल का पता लगाकर रहेगी। इस बीच ही, लक्ष्मी एयरपोर्ट के लिए गलत टर्न लेती है और बरखा से कहती है उसका वही हाल होगा जो कार्तिक का उसने किया। बरखा को डर लगना शुरू हो जाता है। जिसके बाद गाड़ी से बरखा निकल जाती है और लक्ष्मी आत्मा बनकर उसका पीछा करती है। करण अपनी गाड़ी लेकर निकलता है लक्ष्मी को बचाने के लिए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल को कंपटीशन में ना जाने देने के लिए सौम्या मंगल की दवाई बदल देती है। जिसे पीकर मंगल को सांस नहीं आती है। लक्ष्मी की जान खतरे में रहती है। जहां सौम्या उसे भी खाई में गिराने की कोशिश करती है लेकिन, करण लक्ष्मी को बचाता है और बरखा को जेल में डालने की बात करता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें