ये रिश्ता क्या कहलाता है 2nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अरमान अभीरा से फेंक लड़ाई करने को कहता है। जहां अभीरा भी इस लड़ाई के लिए मान जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान अभीरा की राह सुबह से ही दादी सा और विद्या देख रहे होते है।
अरमान और अभीरा की फेंक बहस
अभीरा बाहर आती है। जहां दादी सा उसे कहता है, कि कल का दिन कैसे गया है ? ऐसे में अभीरा वहां भी अरमान की बुराई करती है और कहती है, उसकी वजह से सब खराब हो गया है। उसे जाना ही नहीं चाहिए था वहां। दादी सा ये सब सुनकर टेंशन में आ जाती है और अभीरा सुशीला से नाश्ता मंगवाती है अनहेल्दी वाला। जिसे दादी सा भी खाना शुरू कर देती है। अभीरा दादी सा को सच बताने वाली होती है। लेकिन तब तक अभीरा को अरमान का फोन आता है और दादी सा उसे बात करने को कहती है। वही विद्या अरमान को अभीरा से बात करने के लिए मनाती है क्योंकि दोनों का गुस्सा अभी समान नहीं है। वही इस बात को अरमान नहीं समझता है। अभीरा और अरमान दोनों अपने कमरे में जाते है, जहां अरमान इस प्लान को बताने के लिए मना करता है और अभीरा उसकी बात को मान लेती है।
विद्या के फूटा गुस्सा
दोनों की बातों को दादी सा और विद्या दोनों ही सुनती है और अरमान देख लेता है और वो अपना प्लान कंटिन्यू ही करता है। जिसके बाद अरमान अभीरा दोनों ही कहते है वो कोर्ट नहीं जाएगा। जिसके लिए अभीरा को दादी सा और अरमान को विद्या मनाती है। दोनों के साथ दादी सा और विद्या आती है। अरमान के सामने अभीरा इमोशनल हो जाती है। क्योंकि ये प्लान उसे सही नहीं लग रहा होता है। लेकिन अभीरा इसे कंटिन्यू करती है। विद्या से दादी सा कहती है दोनों को साथ लाना होगा। दूर रहकर रिश्ते खराब हो रहे है। विद्या और दादी सा के सामने ही अरमान अभीरा झगड़ना शुरू कर देते है। विद्या समझाने के दौरान देखती है अरमान के शर्ट पर अभीरा के लिपस्टिक के निशान है और विद्या समझ जाती है।
प्लान हुआ फेल
अभीरा और अरमान को विद्या अलग हो जाने के लिए कहती है क्योंकि यही सही होने वाला है। विद्या मायरा को फोन करने की जिद्द करती है और कहती है पहले भी हुआ है ना ? तो अभी भी होगा। अभीरा विद्या से फोन ली लेती है और विद्या ये सब इनका नाटक बताती है। दादी सा और विद्या दोनो वहां से गुस्से में चले जाते है। अभीरा को याद आता है कि मायरा अभीरा और अरमान पेंटिंग बना रहे होते है और तभी वहां मायरा अपने हाथ से 5 को पेंट के देती है। जहां अभीरा कहती है होगा कुछ मतलब इसका। वही अगली सुबह फिर से अभीरा परेशान हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और अरमान से होती है। जहां दोनों ही अब रिश्तों पर अपना विश्वास जताते है और एक – दूसरे को साथ लाने का वादा देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

