मंगल लक्ष्मी 1st दिसंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मंगल की जान आ गई है खतरे में। वही दूसरी तरफ, लक्ष्मी कर रही है करण को परेशान।
Precap (प्रीकैप) : एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल को सौम्या टफ टास्क देती है और इस टास्क में उसे एक हाथ से बनाना होता है खाना। जहां सौम्या पहले लाइटर गायब कर देती है।
मंगल की मुसीबत
वही दूसरी तरफ मंगल को समझ नहीं आता है वो कैसे अब काम करेगी ? सौम्या उसे माचिस लाकर देती है। जहां वो एक हाथ से चकले पर रख माचिस जला लेती है। जिसे देखकर सौम्या हैरान हो जाती है। वही दूसरी तरफ, भाभी सौम्या को भड़काती है कि उसने बहुत ही साधारण काम दिया था मंगल को करने के लिए। इस बीच ही, मंगल की सब तारीफ करते है कि किस तरह उसने ये काम किया है। सौम्या उसकी मुश्किल को बढ़ाने के लिए अब कुल्फी के लिए फ्रिज को बंद कर देती है। जिसकी वजह से गिलसरीन का काम होने कारण। सौम्या अपनी चाल चल जाती है। वही मंगल के हाथ सौम्या खोल देती है ताकि वो गिर जाए। ऐसे में सौम्या की कोई ट्रिक काम नहीं आती है और मंगल किचन में खुद से सब कर लेती है।
फाइनल में पहुंची मंगल
मंगल अपनी डीश लेकर आती है और भाभी को उसका खाना बहुत पसंद आता है। जहां, भाभी मंगल को कहती है कि उसे अब सब कुछ पसंद आया है इतना मुश्किल काम होने के बाद भी वो सब कुछ कर सकती है और मंगल की इसी तरह इंट्री हो जाती है फाइनल में। मंगल को खुश देखकर सौम्या को अच्छा नहीं लगता है और सौम्या वही वापस जाती है। जहां उसने मंगल के लिए जाल बिछाए हुए होते है। मंगल नीचे गोटी और ऊपर ग्लीसरीन देखती है जो, सौम्या पर गिरने वाला होता है और उसे हटा कर मंगल अपनी जान दांव पर लगाती है। जिसे मंगल की आंखों का नुकसान हो जाता है और उसे कुछ नजर नहीं आता है। सभी लोग मंगल के डॉक्टर को बुलाते है लेकिन स्ट्राइक होने के कारण जल्दी से गाड़ी नहीं मिलता है। भाभी सौम्या को अपनी गाड़ी में ले जाने की बात करती है लेकिन सौम्या बहाना दे देती है। जहां सौम्या शांति से घर जाकर आराम करती है। वही अदित को फोन आता है भाभी का की काम पर आओ। जहां अदित फेस पर मास्क लगाकर आता है और भाभी उसे अब कुछ जल्दी करने को कहती है लेकिन अदित को थोड़े देर बाद समझ आता है कि, जिसे हॉस्पिटल लेकर जाना वो कोई और नहीं मंगल है। जिसकी आंखों में जलन हो रही है। कुसुम दवाई मांग रही होती है। लेकिन सौम्या उसे अनसुना कर गाने पर डांस कर रही होती है। मंगल को अदित अपना हाथ नहीं पकड़ने देता है लेकिन उसे अचानक चोट लगने वाली होती है। तब तक अदित वहां आकर उसकी जान को बचा लेता है।
लक्ष्मी का बदला
लक्ष्मी करण से बदला लेने के लिए उसके कमरे में आती है उसकी जान लेने के लिए। लेकिन करण वहां नहीं होता है और लक्ष्मी के चेहरे से वो नकाब हटाने की कोशिश करता है। लक्ष्मी अपनी जान बचाने के लिए वहां भागती है लेकिन एक समय पर करण लक्ष्मी को पकड़ लेता है और लक्ष्मी की सच्चाई सबके सामने आ जाती है। लक्ष्मी करण पर इल्जाम लगाती है, कि उसने ही कार्तिक का खून किया हुआ है और करण को उसकी तस्वीर दिखाती है। जहां करण अपने आपको बेकसूर साबित करने के लिए लक्ष्मी से एक घंटा मांगता है और अपने बॉडी पर बॉम फिट करता है। जहां, वो कहता है कि वो एक घंटे में नहीं आया तो रिमोट का बटन वो दबा सकती है। करण अपने लिए सबूत इकठ्ठा करता है और एक घंटे तक आ जाता है।
बरखा की चाल
लक्ष्मी को समझ आ जाता है कि, उसने करण का खून नहीं किया है। ऐसे में लक्ष्मी कहती है हो ना हो ये कोई घर का इंसान है। ऐसे में, करण कहता है उसे घरवालों पर भरोसा है। लेकिन लक्ष्मी को नहीं होता है। अगले दिन लक्ष्मी साधु बनाकर घर में आती है। जहां दादी उसे खाना देती है और वो लेने से मना करती है और कहती है यहां लक्ष्मक नाम की लड़की की आत्मा है और अगर यहां का खाना उसने खाया तो, उसके पीछे भी आत्मा होगी। असल में ये करण और लक्ष्मी दोनों का प्लान होता है। साधु आत्मा से मुक्ति के लिए लक्ष्मी की लाश को जलाने की बात करते है और करण बताता है कि उसकी लाश हॉस्पिटल में आ गई है। लाश वाले रूम से करण लक्ष्मी को चलने के लिए कहता है क्योंकि, लक्ष्मी का प्लान उसे सही नहीं लग रहा है और ठंड से वो मर जाएगा। लक्ष्मी उसे कहती है बाहर जाने को जहां दोनों के बीच नोंकझोंक हो जाती है और लक्ष्मी कहती है चूड़ी की आवाज जब आए तो वो अंदर आकर कातिल को पकड़ सकता है। बरखा बाहर वॉचमैन को बेहोश कर देती है और लक्ष्मी को मारने के लिए आती है। जहां लक्ष्मी और बरखा में हाथपाई होती है और लक्ष्मी पर बरखा केरोसिन फेंक देती है। जिसके बाद वहां आग लग जाती है। ऐसे में, करण कातिल को नहीं लक्ष्मी की जान बचाना सही समझता है और उसे पास जाता है। लक्ष्मी की जान बच जाती है लेकिन लक्ष्मी करण को कहती है समझ गए ना आप आपके घर से ही कोई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल की आंखों में अभी भी जलन रहती है। जिसके बाद मंगल को कुसुम कंपटीशन में जाने से मना करती है। लेकिन, तभी वहां भाभी आ जाती है और कहती है अगले 24 घंटे में सब पता चल जाएगा। वही दूसरी तरफ लक्ष्मी के हाथों में बरखा का खून लगा हुआ था। जहां वो टेस्ट के लिए देती है और ये बात करण को लक्ष्मी बताती है। जहां रिपोर्ट देखकर करण परेशान हो जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

