अनुपमा 29th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, परी अब अपने नए सफर के लिए अपना नया काम देखने का सोचती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा को रजनी कहती है, कि वो पता करेंगी किसने किया है ये सब। दूसरी तरफ अनुपमा को याद आता है गौतम का किया हुआ।
अनुपमा की परेशानी
रात भर अनुपमा परेशान हो जाती है। जहां वो रात भर सिर्फ अंश और बा के लिए ही सोचती है। बा का रो – रोकर बुरा हाल हो जाता है। जहां राही उन्हें हिम्मत देती है और अंश को पता चलता है कि, प्रार्थना ने भी क्रीम यूज किया था। अंश इस सबके लिए अपने आपको ही कसूरवार मानती है। जहां अंश अनुपमा के लिए बताता है कि, अनु मां ने ही उनकी मदद की है। राही हिम्मत देती है और कहती है बा को वापस से ये सब शुरू करना होगा। रजनी जनता के लिए सोचती है और चॉल ना तोड़वाने की बात करती है। लेकिन तभी उसे पता चलता है कि, रजनी से पराग मिलना चाहता है और रजनी उसे कहती है वो मीटिंग जरूर करेगी। गौतम पुलिस से मिलने जाता है। जिसने अंश और बा को गिरफ्तार किया होता है। गौतम पुलिस को पैसे देता है और वो वहां से चली जाती है। गौतम को अपने हार पर भरोसा नहीं होता है कि ये क्या हो गया है ? अगली सुबह भारती अनुपमा को उठाती है और अनुपमा अंश और बा के लिए परेशान हो जाती है। भारती पूछती है उसे क्या लगता है किसने किया होगा ? अनुपमा ये सब में गौतम का नाम लेती है। जसप्रीत वहां आती है और अनुपमा को खाना बनाने के लिए कहती है क्योंकि सेट वाले चाहते है कि वो वापस खाना लेकर आए। जसप्रीत के बाद अनुपमा बहुत खुश होती है। अनुपमा को शूटिंग के कुछ पल याद करते है। अनुपमा भगवान का ध्यान करती है। वही दूसरी तरफ बा का मूड ठीक करने के की कोशिश करती है। तभी वहां अनुपमा फोन करती है और अनुपमा बा का मूड ठीक करती है।
राजा का फूटा गुस्सा
अनुपमा बा का मूड ठीक करने के लिए अपनी कहानी बताती है। जहां वो बताती है किस तरह से उस पर इल्जाम लगा था और कैसे हटा ? अनुपमा दुख के लिए अपनी अच्छी तरह से रेसिपी बताती है। जिसे सुनकर सभी आगे बढ़ने का सोचते है। बा इमोशनल हो जाती है और पुलिस स्टेशन में क्या – क्या हुआ वो बताती है। अनुपमा बा को अपनी तरफ से पूरी करती है कि किस तरह से बा को अब आगे बढ़ना चाहिए। कोठारी हाउस में सब परेशान हो जाते है। क्योंकि परी तलाक के लिए नहीं आई है। राजा ये सब करने के लिए मना करता है और बा कहती है ये सब अनुपमा ने जानबूझ कर किया हुआ है। ऐसे में उसके साथ सही करना अच्छा नहीं है। नीता राही को कहती है अनु मां को कहो कि परी को यहां भेजे। लेकिन राही राजा से पूछती है कि, उसे हुआ क्या है ? राजा वहां से चला जाता है और राही कहती है, कि जब राजा नहीं चाहता तो मतलब नहीं है। पराग को समझ नहीं आता है कि किसने ये फेंक ब्रांड बनाए थे ? राही का इशारा गौतम की ओर होता है लेकिन राही कहती है सच सामने आ जाएगा। जिसके बाद राही अपने कॉलेज के लिए निकल जाती है।
नहीं देगी परी राजा को तलाक
परी का गुस्सा अनुपमा देखती है। जिसके बाद अनुपमा परी को रिश्ते को लेकर समझाती है कि, रिश्ते को गुस्से से नहीं शांति से समझाया जाता है। अनुपमा परी को अभी सब कुछ भूल जाने की बात करती है और उसे कहती है जो भी है, शांति से करो। अपनी ब्रांड को लेकर अनुपमा परी को सजेशन देती है और नया काम शुरू करने की बात करती है। परी नाम भी सोच लेती है। लेकिन तभी उसे याद आता है क्या – क्या किया थे लोग ने उसके साथ ? अनुपमा परी को एक नई शुरुआत करने के लिए कहती है। अंश काम के लिए जाता है और तोशू को सब मना करते है कि, वो बीच में ना कुछ कहे।। अंश कहता है घर – घर जाकर वो सबको सब कुछ बताएगा। अनुपमा सेट पर आती है और सभी उसका ज़ोरदार स्वागत करते है। वही दूसरी तरफ डायरेक्टर अनुपमा से माफी मांगता है और कहता है आज के बाद दोबारा s उसके साथ ये गलती नहीं होगी। अनुपमा डायरेक्टर से कहती है, आगे से कुछ ऐसा हो तो, उसे एक मौका देने को। अनुपमा के हाथ का खाना सभी बहुत ही एक्साइटेड हो कर खाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सेट पर सभी लोग अनुपमा को सॉरी कहते है। जिसके बाद एड शूट के लिए अनुपमा एक आइडिया देती है। वही दूसरी तरफ इस चीज के लिए उसे पैसे और डायरेक्टर उसके करियर की शुरुआत का नाम देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

