30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन सुंदर २७ नवंबर २०२५ रिटन अपडेट: नाहर ने अपने परिवार के सामने बच्चे को अपनाया

मन सुंदर है के गुरुवार के एपिसोड में रूही नाहर का इंतज़ार करती है जो बाहर गया होता है बच्चे के पिता की सच्चाई को खोजने के लिए। जब नाहर घर आता है तो रूही उससे पूछती है कि वह कहां गया था और बच्चे के बारे में क्या पता चला?

नाहर सच्चाई बोलने के लिए सभी को मंदिर की घंटी बजाकर बुलाता है तो सभी वहां इक्कट्ठा हो जाते हैं। जैसे ही नाहर बच्चे के पिता की सच्चाई बताने जाता है वैसे ही अवनी गिर जाती है। उसी समय डॉक्टर को बुलाया जाता है जो खुशखबरी देती है कि अवनी प्रेग्नेंट है।

डॉक्टर घरवालों को सलाह देती है कि वह अवनी का ध्यान रखे और उसे स्ट्रेस से बचाये। उसी समय नाहर को वापस से उसके घरवाले सच्चाई कहने को बोलते हैं तो वह झूठ कहता है कि वह ही इस बच्चे का पिता है। यह सुनकर बच्चा कूदने लगता है।

उसके घरवाले नाहर को खूब कोसते हैं और खरी खोटी सुनाते हैं। उसके पिता इस नाजायज बच्चे को अपनाने से इनकार कर देते हैं। वहीं, रूही को भरोसा होता है कि नाहर उससे सच्चाई छुपा रहा है।

नाहर के पिता उसे धक्का दे देते हैं और कह देते हैं कि नाहर और उसके बच्चे की इस घर में कोई जगह नहीं है। तभी नाहर की माँ उसके पिता से अनुरोध करती है कि उस नाजायज बच्चे की वजह से वह अपने खून को इस घर से न निकाले।

उसके पिता कहते हैं कि इस बच्चे की इस घर में कोई जगह नहीं है। तब रूही नाहर को अपनी कसम देकर सच कहने को कहती है लेकिन बच्चा नाहर को ले जाता है।

रूही को यकीन नहीं होता उसे लगता है कि नाहर उससे सच छुपा रहा है। वह बच्चे के पिता की असलियत को जानने में लग जाती है। वहीं, नाहर कमरे में अकेला बैठकर सोचता है। तभी उसका जीजा वहां आता है और उसके पैर पकड़ लेता है। रोमिल नाहर से माफी मांगता है और उसकी सच्चई को छुपाने के लिए कृतज्ञ होता है।

दरअसल, नाहर मंदिर के बाहर जिस आदमी को देखते हैं वह रोमिल होता है। नाहर रोमिल को स्ट्रेस न देने के लिए यह झूठ बोलते हैं। वह रोमिल से कहते हैं कि उसे जल्द से जल्द घरवालों के सामने उस बच्चे को अपनाना होगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें