30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 27th नवंबर रिटेन अपडेट : मंगल ने छोड़ा कंपटीशन ? लक्ष्मी बनी भूत !

मंगल लक्ष्मी 27th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। मंगल के कंपटीशन मुसीबतें सौम्या बढ़ा रही होती है। वही बरखा को सता रहा है लक्ष्मी का डर।

Precap (प्रीकैप) : एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां इसे रिक्शा नहीं मिल रही होता है और अदित उसे कंपटीशन तक छोड़ देता है।

मंगल की मुसीबत

अदित वही अपने बॉस की कार को देखता है और उसे अजीब लगता है। वही भाभी मंगल और सभी को टास्क देने के लिए नया पकवान बनाने के लिए देती है। जिसके बाद मंगल अपना काम शुरु कर देती है। ऐसे में अम्मा घर ओर सौम्या के कमरे की सफाई करती है। ताकि वो आराम से रह सकें। लेकिन अम्मा को तभी फोन आता है और वो नीचे आती है देखने के लिए। जहां वो नीचे उतरते वक्त ही गिर जाती है और सौम्या को फोन करने की कोशिश करती है। लेकिन सौम्या उस फोन को इग्नोर करती है। लेकिन मंगल फोन देखती है अम्मा का और अम्मा सौम्या समझकर मंगल को बताती है कि वो गिर गई है। जिसके बाद मंगल का ध्यान काम पर नहीं रहता है और गर्म समान को ओवन में डाल देती है। जिसके बाद ओवन ब्लास्ट हो जाता है। ओवन के काम को देखकर मंगल पर भाभी चिल्लाती है और कहती है, यही काम उसने सिखा हुआ है ? मंगल कहती है घर में उसके इमर्जेंसी है इसलिए उसका ध्यान नहीं है और इस वक्त उसे घर जाना है। मंगल को भाभी जाने से मना करती है और कहती है ये उसका घर नहीं है। लेकिन, मंगल कहती है इमरजेंसी है। मंगल कैप रख कर चली जाती है। जहां मंगल अम्मा की हालत को देखती है और डॉक्टर को बुलाती है।

कॉम्पटीशन में लौटी मंगल

अदित को पता चलता है कि उसकी बॉस ने नया काम ले लिया है। जहां, ये सुनकर वो बहुत हैरान हो जाती है।मंगल अपनी अम्मा का ध्यान पूरी रात रखती है। जहां सौम्या कुसुम का ध्यान रखने का नाटक करती है और ना ही मंगल को उसके पास आने देती है। अचानक सौम्या तबियत खराब का नाटक करती है। जहां से अदित उसे लेकर चले जाता है। मंगल अपने पापा को चाय देकर कंपटीशन में जाती है। सौम्या उसे देखकर हैरान हो जाती है। मंगल जैसे ही कैप पहनती है तभी ही भाभी उस कैप पर चाकू फेंक देती है।

 लक्ष्मी का बदला

कार में ब्लास्ट होने के बाद करण वहां जाता है लक्ष्मी को बचाने के लिए लेकिन कोई उसे जाने नहीं देता है। क्योंकि, लक्ष्मी की मौत हो गई है। करण बेहोश हो जाता है। जहां सब उसे घर लेकर आते है और करण को बरखा कहती है वो अमर चुकी है। अब नहीं आएगी वो यहां। लेकिन लक्ष्मी अब लेना चाहती है करण और बरखा से बदला। जहां वो आत्मा बनकर बरखा को डराती है क्योंकि उसने भी कभी कार्तिक को कभी करण को तो कभी लक्ष्मी को परेशान किया है। ऐसे में करण नशे की हालत में सच में लक्ष्मी को देखता है और उसे कुर्सी से बांधने की कोशिश करता है। लेकिन तब तक लक्ष्मी चली जाती है। करण के दोस्त उसे कहते है कि लक्ष्मी से वो प्यार करने लगा था इसलिए उसकी ऐसी हालत हो गई है। अगले दिन सुबह बरखा ऑफिस जल्दी आ जाती है। जिसके बाद लक्ष्मी को वो मशीन पर बैठे देखती है। बक्श उसके पास जाती है और लक्ष्मी उसके हाथ पर ही मशीन चला देती है। जिसकी वजह से बरखा चिल्लाती है और सभी को बुलाती है। करण बरखा को डाउन करवाता है और कहता है ये उसका वहम है ऐसा कुछ भी नहीं है।

बरखा की चाल

करण गाड़ी चला रहा होता है। वही रास्ते में उसे बार – बार लक्ष्मी नजर आती है लेकिन, वो कार से निकलता है तो बाहर लक्ष्मी नहीं होती है। लक्ष्मी बदला लेना ठान लेती है। जहां वो, घर के फोटो पर आग लगा देती है और ऑफिस में जो भी हुआ बरखा अपनी मां को बताती है। भवानी कहती है, इस वक्त जिसकी मौत होती है उसे मोक्ष भी मिलता है और फोटो के हादसे के बाद सब हैरान हो जाते है। करण को लगने लगता है जरूर कुछ ना कुछ है। लक्ष्मी ये सब देखती रहती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, भाभी कहती है मंगल का बॉस आज के लिए कोई और नहीं बल्कि सौम्या होगी। जहां सौम्या एक हाथ से उसे बेसन का सूप बनाने के लिए कहती है। दूसरी तरफ लक्ष्मी को सबूत मिलता है कि ये कोई और नहीं बल्कि करण है जिसने कार्तिक का मर्डर किया है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें