मंगल लक्ष्मी 26th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। मंगल के कंपटीशन मुसीबतें सौम्या बढ़ा रही होती है। वही दूसरी तरफ बरखा चल रही है, लक्ष्मी को फंसाने की चाल।
Precap (प्रीकैप) : मंगल को टास्क दिया जाता है केक बनाने का। जहां सौम्या इस बीच भी अपनी चाल चल जाती है।
मंगल की मुसीबत
मंगल लगातार केक को लेकर परेशान रहती है कि वो किस तरह से अपना केक बनाएगी ? भाभी जी सौम्या और मंगल दोनों को देखती है कि किस तरह से वो ? बनाएगी। ऐसे में सौम्या मंगल के पास आती है और मदद करने की बात करती है क्योंकि, उसे अंडे से दिक्कत है। ऐसे में, मंगल अंडे को कचरे में डालकर केले से बनाती है धीरे – धीरे समय बीतता चल रहा होता है। सौम्या सोचती है किसी भी हालत में आज मंगल को जितना नहीं होगा।
सौम्या की चाल
मंगल की मदद के नाम पर उसकी टीम मेट उसे कहती है वो स्टिक लेकर आती है। जहां वो सबकी नजरों से बचकर तोड़ देती है। केक रेडी करते वक्त मंगल वही स्टिक यूज करती है। जिसके बाद, खाना सभी बाहर लेकर आते है और अचानक से मंगल का वो केक गिर जाता है। मंगल बाहर नहीं जाती है और लेट से अपना केक लेकर आती है। सौम्या को समझ नहीं आता है कि इतनी जल्दी कैसे उसने केक बना लिया है ? मंगल का केक देखने के लिए भाभी आती है और ऐसे में वो सबसे छोटा केक मंगल का देखती है जिसे देखकर हर कोई उसका मजाक बनाता है कि मंगल को वेडिंग केक का मतलब नहीं पता है इसलिए उसने ऐसा किया है। मंगल कहती है इनके कॉम्पटीशन या शर्त में केक का वजन और साइज नहीं था। इसका मतलब है कि वो केक अभी भी बेकार नहीं हुआ है। भाभी इस बात से नाराज होती है। वही एलिमिनेशन को लेकर एक – एककर सब आते है। सभी को लगता है मंगल बाहर हो जाएगी लेकिन, पल्लवी का केक जल जाने के कारण भाभी उसे कहती है, कि मंगल अभी हिस्से में है। ये सुनकर सौम्या के होश उड़ जाते है। जिसके बाद अब मंगल को लेकर भाभी उम्मीद लगाती है कि अगली बार वो अच्छा करेगी।
करण का फूटा गुस्सा
लक्ष्मी को करण कमरे में बंद कर देता है। जिसके बाद वो बाहर जाने के लिए खिड़की का रास्ता अपनाती है और वो, बाहर जाकर वापस से उसे जंगल में जाती है। जहां कार्तिक को आखिरी बार उसने देखा था। ऐसे में करण को पता चल जाता है कि, लक्ष्मी घर पर नहीं है और लक्ष्मी उस जगह पर जाती है लेकिन पुलिस होने के करण वो वहां से घर सही सलामत आ जाती है। करण बरखा से वादा करता है कि जिसने ये हालत ही है उसकी वो उसे बरखा के सामने लेकर आएगा। अगली सुबह लक्ष्मी वही नंबर मैनेजर को पता करने को देती है लेकिन मैनेजर सही नाम नहीं बताता है और बरखा इस बात को लेकर टेंशन में आ जाती है कि एक सबूत छूट गया हुआ है। बरखा कमरे में वो भी फोन जला देती है। करण लक्ष्मी के लिए परेशान होता है कि वो अब कहां चली गई है ? करण का दोस्त उसे परेशान होने से मना करता है क्योंकि कार्तिक को उसने ही ब्लैकमेल किया था शादी के लिए। सारी गलती उसकी है।
बरखा की चाल
लक्ष्मी अलमारी में छिपी रहती है और ये सुनकर करण की जान लेने की कोशिश करती है। लेकिन लक्ष्मी को करण ऐसा करने नहीं देता है और वो कहता है भरोसा करो या ना करो यही सच है। लक्ष्मी सबूत के लिए एक बार फिर उसी जगह पर जाने की बात करती है क्योंकि मैनेजर बताता है कि जिसकी उसे तलाश थी शख्स और नंबर की वो वही है। ये बरखा की चाल होती है और लक्ष्मी बिना सोचे समझे चली जाती है। जिसके बाद करण को लगता है पुलिस उसे पकड़ लेगी। करण अपने दोस्त के साथ जाने की बात करता है लेकिन उसका दोस्त कहता है वो क्यों परेशान हो रहा है ? मतलब उसकी तो वो कोई है नहीं? करण कहता है कपूर है वो उसका नाम आया मतलब करण भी नाम आया है। करण अकेले जाता है लक्ष्मी को बचाने के लिए। वही लक्ष्मी को सब चारों तरफ से घेर लेते है और गिरफ्तार करते है। लक्ष्मी बार – बार कहती है उसने कुछ नहीं किया है।लेकिन कोई नहीं सुनता है उसकी। आगे जाकर पुलिस की गाड़ी ब्लास्ट हो जाती है। बरखा अपने प्लान से खुश होती है। क्योंकि लक्ष्मी अग्र जिंदा रही तो सच भी आएगा। ऐसे में मोमबत्ती जला कर बरखा ने रास्ते पर रखा होता है। जहां से गाड़ी गुजरती है और सब कुछ जलकर राख हो जाता है। करण ये सब देखता है और उसके होश उड़ जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल को फोन आता है कुसुम का। जहां कुसुम कहती है जमीन पर वो बुरी तरह गिर गई है। मंगल किचन छोड़ कर जा रही होती है। लेकिन, भाभी उसे जाने नहीं देती है। दूसरी तरफ लक्ष्मी को सबूत मिलता है कि ये कोई और नहीं बल्कि करण है जिसने कार्तिक का मर्डर किया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

