ये रिश्ता क्या कहलाता है 26th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान दोनों ही काफी इमोशनल हो चुके है कि दादी सा और विद्या दोनो अलग है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां अभीरा और अरमान दोनों एक दुसरे को समझाते है कि, एसे प्रॉब्लम का एक ही सोल्यूशन है। अभीरा अरमान से कहती है दोनों के बीच प्यार बहुत है। अगर दोनों दूर भी रहेंगे तो एकसाथ रहेंगे।
घरवालों का फूटा गुस्सा
अरमान को अभीरा समझाती है और अब वहां से जाने के लिए कहती है। विद्या दादी सा को उनके कमरे में जाकर याद करती है कि 20 साल पहले जब – जब विद्या से गलती होती थी तब – तब दादी सा ने उसे ठीक कर दिया है। लेकिन आज ये घर सुना हो गया है। ऐसे में काजल वहां आती है और विद्या को भला बुरा कहती है कि वो इस चीज के लायक नहीं है कि वो कभी भी पोदार हाउस चला पाए। पूरे परिवार को उसने तोड़ कर रख दिया है। विद्या दादी सा के चेयर पर बैठती है और कहती है अपना किया किसी और पर मत डालो। बंटवारे की बात उसने रखी थी किसी और ने नहीं। परिवार टूटा नहीं। उसने तोड़ा है। काजल ये सभी बातों का जवाब नहीं देती है और घर में सब अरमान अभीरा का इंतजार करते है। लेकिन सिर्फ अरमान आता है। ये देखकर अब अभीरा के लिए पूछते है और वो कहता है दादी सा के साथ रहेगी।
कियारा की बढ़ी चिंता
अभीरा के पास कियारा मायरा को लेकर आती है। जहां कियारा को टेंशन में कियारा दिखती है। ऐसे में अभीरा उसे पूछती है लेकिन वो कोई भी जवाब नहीं देती है। मायरा अपनी मम्मा और दादी सा के लिए खुश है कि, वो दोनों के साथ रहेगी। विद्या को अभीरा का ये फैसला पसंद नहीं आता है। वही अरमान भी परेशान रहता है। दादी सा को अभीरा और मायरा दोनों ही मनाने की कोशिश करते है। लेकिन दादी सा सुनती नहीं है। वही सभी के कमरों में दादी सा को लेकर ही बात चल रही होती है। लेकिन कृष को लेकर संजय टेंशन में रहता है क्योंकि बुढ़ापे में वो साथ नहीं रहेगा। इसलिए संजय कहता है कुछ प्रॉपर्टी और गहने वो अपने लिए रखा रहा है। काजल को कही ना कही संजय की ये बात भी सही लगती है। वही अभीरा और मायरा दोनों ही दादी सा को मनाने के लिए गाना गाते है और डांस करते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा देखती है कि मायरा स्कूल के बाहर आ गई है। ऐसे में अभीरा पूछती है कि वो क्यों आई है और वो बताती है कि, दादी उसे लेकर आई है। अभीरा विद्या से पूछती है कि कर रही है वो ऐसा? विद्या कहती है वो पोदार की खानदान की बच्ची है उसे यही होना चाहिए। अभीरा पूछती है क्या वो उसका घर नहीं है ? विद्या साफ इंकार कर देती है कि वो उसका घर नहीं है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

