ये रिश्ता क्या कहलाता है 25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान दोनों ही अपने आप को लेकर लेने वाले हैं फैसला।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां दोनों ही अपनी दादी सा को घर चलने के लिए कहते है। दादी सा अभीरा और अरमान की बात को सुनती नहीं है क्योंकि अब उनका कोई रिश्ता नहीं है पोदार लोगों के साथ। अरमान दादी सा को ऐसी बातें करने से मना करता है।
घरवालों का फूटा गुस्सा
घर में सब दादी सा को लेकर परेशान होते है। लेकिन दादी सा तैयार नहीं होती है जाने के लिए। उन्होंने घर परिवार के लिए कहा अब उनके बच्चों की जरूरत उन्हें नहीं है और अब अकेले सुखी जिंदगी बिताएंगे वो। अभीरा अपने फोन से माधव और मनोज से बात करवाती है और सभी लोग कहते है दादी सा को घर आने के लिए। दादी सा इमोशनल हो जाती है लेकिन मायरा को देखकर क्योंकि, मायरा अभी भी सबसे ज्यादा अपनी दादी सा को मिस कर रही है। मायरा मनोज और घर में सभी को कहती है दादी को बोलो बड़ी दादी से माफी मांगने के लिए। जिसके बाद मनोज कहता है वो यहां नहीं है। मनोज कहता है उसने बता दिया है सब कुछ विद्या को। मनीषा कहती है अभी नहीं नहीं बताना चाहिए था। दूसरी तरफ विद्या आती है अपनी मां सा को लेने के लिए लेकिन मां सा कहती है उसे क्या जरूरत है ? ना वो एक अच्छी मां बन पाई और ना ही सास। साफ – सफाई का डस्ट दादी सा विद्या के चेहरे पर डालने की कोशिश करती है और चीजें सुलझने की जगह और भी ज्यादा बिगड़ जाती है।
कियारा की बढ़ी चिंता
कियारा अभीर से कैफे में मिलने जाती है। जहां वो सपने देखने लगती है कि अभीर उसे जबरदस्ती ज्यूस पिला रहे है लेकिन, तभी वो सच बता देती है कि कियारा प्रेगनेंट है और अभीर सबके सामने उसे प्रपोज कर देगा। कियारा ये अब सोचकर नहीं आती है अभीर से मिलने के लिए। दादी सा की हरकत को विद्या बच्चों वाली हरकत बताती है और वो कहती है, मां सा को चलना होगा किसी भी हालत में। विद्या को मां सा बोलने के लिए दादी सा मना करती है और कहती है, यहां से जाने को दोनों की बहस के बीच अभीरा और अरमान दोनो कुछ नहीं कहते है और विद्या वहां से चली जाती है। अरमान अभीरा दोनों को कैसे मनाए जाए ये सोचते है और अभीरा को अरमान कहता है हम दोनों दो जगह पर नहीं रह सकते है। अरमान को अभीरा समझाती है आज के लिए करना होगा हमें। प्यार के लिए करना होगा हमें। अरमान अभीरा की बात नहीं मानता है लेकिन अभीरा उसे कहती है ये सब मान लेने को। जहां अब दोनों अपने आपको लेकर इमोशनल हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा दादी सा के साथ और अरमान विद्या के साथ जाने का फैसला करती है और अरमान पूछता है दोनों का क्या होगा ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

