मंगल लक्ष्मी 24th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां कार्तिक और मंगल दोनों ही अपनी जिंदगी को लेकर हो जाते है परेशान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सौम्या से होती है। जहां सौम्या को लेकर पुलिस को शक होता है। क्योंकि वो मंगल की सौतन है। ऐसे में सौम्या को पुलिस जांच पड़ताल के दौरान काफी कुछ पूछती है लेकिन, सौम्या कहती है उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। वही कुसुम से पुलिस कहती है अगर वो सच जानती है तो बता दें। लेकिन कुसुम का जवाब ना रहता है। सौम्या को कॉम्पिटिशन में जाने की देरी होती है। जहां वो डॉक्टर का बहाना बनकर चली जाती है। ऐसे में, दूसरी तरफ सौम्या का नाम काटने वाले रहते है जज लेकिन तब तक वहां सौम्या आ जाती है। मंगल को लेकर सौम्या कहती है वो नहीं आई है उसका ना हटा दीजिए। मंगल तब तक वहां आ जाती है और सब उसे देखकर हैरान हो जाते है कि किस तरह वो यहां आई है ? मंगल से पूछा जाता है उसने नाम कटवा दिया था ना ? लेकिन मंगल इस बात को मानने से इंकार कर देती है। भाभी की एंट्री होती है। जहां वो सीरियल में जज का किरदार निभाएगी। सौम्या अचानक दर्द का बहाना करती है और मंगल को वो ज्यूस देती है हाथ में पकड़ने के लिए।
मंगल और सौम्या की टक्कर
मंगल से मिलने वहां भाभी आती है और सौम्या बीच में पैर ला देती है। जिसके बाद मंगल के हाथ का ज्यूस गिर जाता है जज भाभी पर और भाभी फैसला सुनाती है कि, मंगल को कंपटीशन से निकलवाना है। लेकिन मंगल बार – बार उसे माफ़ी मांगती है और कहती है उसे वो जस्बा है कर दिखाने का एक मौके की जरूरत है उसे। भाभी बात को समझ जाती है और वो मंगल को मौका देती है। टास्क के लिए मंगल और पूरी टीम को नए किचन में लेकर जाया जाता है। जहां उन्हें अपना नया टास्क दिया जाता है। सभी अपनी – अपनी जगह पर सेट हो जाते है। वही मंगल सारी चीजों को लेकर होती है परेशान।
कार्तिक का ड्रामा
बरखा लक्ष्मी का लहंगा पहने से मना करती है क्योंकि उसे ये पसंद नहीं आता है। लेकिन कार्तिक जिस तरह से चिल्लाता है उसे पहना पड़ता है और ये देखकर कार्तिक और करण दोनों में बहस हो जाती है। जहां कार्तिक कहता है उसकी बहन अब पत्नी है कार्तिक की तो अब उसे वैसे हो रहना होगा जैसा कार्तिक कहेगा। करण कार्तिक की औकाद की बात करता है। वही दूसरी तरफ लक्ष्मी आकर दोनों के झगड़े को शांत करती है और करण लक्ष्मी को धमकी देता है ये सब की वजह वही है। दादी तूफान की वजह से परेशान रहती है क्योंकि ऐसे महीने में शादी नहीं होती है और कार्तिक कर रहा है। करण की मां वहां आती है और बरखा को तैयार करने की बात करती है। क्योंकि ऐसा कार्तिक ने करने को कहा है। कार्तिक के कहने पर लक्ष्मी उसे तैयार करती है। जहां कार्तिक और लक्ष्मी के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है।
बरखा ने ली कार्तिक की जान
कार्तिक अपने हाथ से बरखा को चूड़ी पहनाता है और ये देखकर लक्ष्मी बाहर कार्तिक को कसम देती है कि क्या वो सच में प्यार करता है बरखा से या बदला लेना चाहता है। गुस्से में कार्तिक सच कहता है जिसके बाद लक्ष्मी को वो कहता है जिस तरह से वो तड़प रहा है। उसी तरह वो लक्ष्मी को भी देखना चाहता है। बरखा घर से बाहर जाती है और दादी बरखा के लिए पूछती है। करण की मां कहती है, कि लक्ष्मी ने खराब किया मेकअप इसलिए वो बाहर गई है। वही घर में कार्तिक भी नहीं होता है और ये बात सबसे पहले करण को पता चल जाती है। कार्तिक को लेकर लक्ष्मी परेशान होती है और करण को लगता है ये सब लक्ष्मी का प्लान है। इस बीच ही कार्तिक को बरखा खाई वाले जगह पर बुलाती है मिलने के लिए और उसे पूछती है क्या वो ये सब बदला लेने के लिए कर रहा है क्योंकि बरखा ने कार्तिक और लक्ष्मी की बात को रिकॉर्ड कर लिया था और कार्तिक ये सभी चीजों को सच कहता है। कार्तिक का फोन घर में ही होता है और लक्ष्मी उसे मिलने के लिए बुलाती है ये मैसेज भी लक्ष्मी देख लेती है। जिसके बाद उसे कार्तिक की चिंता होती है और वो उसी जगह पर कार्तिक और बरखा से मिलने जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल को सौम्या वहां डराने आती है और उसकी चिंता बढ़ती जा रही होती है कि किस तरह से वो करेगी ? वही कार्तिक बता देता है बरखा को कि वो उसे प्यार नहीं करता है। जिसके बाद, कार्तिक की जान बरखा ले लेती है और उसे नीचे गिरा देती है। लक्ष्मी कार्तिक को बचाने की कोशिश करती है। लेकिन वो नीचे गिर जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

