ये रिश्ता क्या कहलाता है 24th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान दादी को ढूंढने की कोशिश कर रहे होते है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां सभी लोग दादी सा को लेकर गुस्सा करते है। वही दूसरी तरफ, अरमान घर के नौकरों पर चिल्लाता है क्योंकि उन्होंने दादी सा को देखा था लेकिन कुछ कहा नहीं था।
मनीषा का फूटा गुस्सा
मनीषा अरमान अभीरा को चुप रहने के लिए कहती है। क्योंकि, सारी गलती जिसकी है वो दोनों तोशांत है। मिठाई लेकर विद्या और काजल के पास मनीषा जाती है। जिसके दोनों को मिठाई खिलाती है और अपनी गलती को लेकर बताती है। मनीषा तान्या और कृष को घर में आग लगा देने की बात करती है। जिसके बाद मनीषा टूट जाती है और अभीरा कहती है, दादी सा को वो जल्द ही घर लेकर आएंगे। मनीषा कमरे में कियारा लेकर जाती है। वही दूसरी तरफ, मायरा आरती की थाल लेकर जाती है। जहां वो दीप जलाने की कोशिश करती है और अभीरा उसे रोकती है। मायरा दादी सा के लिए प्रार्थना करती है कि उन्हें घर जल्दी भेज दीजिए। अभीरा इमोशनल हो जाती है और वो भी यही प्रार्थना करती है। कियारा मनीषा को लेकर बाहर जाती है। तभी कियारा को चक्कर आ जाता है। मनीषा उसे आराम करने के लिए कहती है।
अभीरा को मिला सबूत
तान्या काजल को कहती है दादी सा अच्छी है बंटवारे के बाद वो आ जाएगी। जिसका जवाब काजल नहीं देती है। कियारा को मनीषा आराम करने को कहती है और चक्कर आना कियारा को उसके नशे से जुड़ी कोई प्रॉब्लम लगती है। वही अरमान कमरे में बैठकर खूब सारे चॉक्लेट खाता है और अभीरा उसे मना करती है। अभीरा अरमान की हिम्मत बनती है उसे कहती है दादी सा कुछ तो क्लू छोड़ी होंगी। दोनों दादी सा के कमरे में जाते है कुछ सबूत को ढूंढने। वही दूसरी तरफ कियारा अपना चेकअप करवाने आई हुआ होती है। जहां उसे पता चलता है कि, कियारा प्रेगनेंट है और ये सुनकर उसके होश उड़ जाते है। दादी सा अपने घर में एकसाथ कई पलों को याद करती है और इमोशनल हो जाती है। इस बीच अभीरा को चाभियों का गुच्छा मिलता है और अरमान, पापा और मनोज के सामने वो लेकर आती है। जिसके बाद अब एक एककर चाभियों को पहचानते है और एक भवन की चाभी निकलती है। अरमान और अभीरा दोनों दादी सा के पास जाने की कोशिश करते है। लेकिन दादी सा उन्हें अपना कुछ भी मानने से इंकार कर देती है और कहती है, वो अब सिर्फ कावेरी और कुछ नहीं है। उनका ये दुनिया में कोई भी नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा दादी सा के साथ और अरमान विद्या के साथ जाने का फैसला करती है और अरमान पूछता है दोनों का क्या होगा ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

