30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

ये रिश्ता क्या कहलाता है 23rd नवंबर 2025 रिटेन अपडेट :  अभीरा और अरमान के रिश्ते में आएगी दरार ? दादी सा ने छोड़ा घर

ये रिश्ता क्या कहलाता है 23rd नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, विद्या का गुस्सा दादी सा apr फूट जाता है। जिसके बाद दादी सा लेती है फैसला।

क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?

एपिसोड की शुरुआत विद्या से होती है। जहां विद्या बंसल को लेकर बहुत कुछ कहती है। वो कहती है, हार बार मां सा ने उनलोगों का ही साथ दिया है। आज नतीजा क्या हुआ है ? ये लोग सांप बनकर हमें ही डस रहे हैं। दादी सा विद्या को चुप हो जाने के लिए कहती है क्योंकि यहां बहुत मेहमान होते है।

विद्या ने लगाया दादी सा पर इल्जाम

विद्या इस बात पर और भी ज्यादा गुस्सा करना शुरू कर देती है। जहां वो कहती है आखिरकार उन्हें परिवार की चिंता है लेकिन, परिवारवालों की नहीं है। लेकिन ये सही नहीं है। दादी काजल की ओर से कहती है उसकी बेटी पर इल्जाम लगा रहा है। विद्या दादी सा को कहती है बेटी की चिंता है लेकिन बहु की नहीं ? जान लेने की कोशिश की है उसने ? विद्या को सभी लोग चुप रहने को कहते है लेकिन विद्या चुप नहीं होती है। तरह – तरह की बातें बनना शुरू हो जाती है। जहां वो कहती है कि, मां – मां ही होती है। आज उसने देख ही लिया है। दादी सा ये सब बात सुनकर अपने कमरे में जाने का फैसला करती है। वही अभीरा विद्या को चुप रहने को कहती है। विद्या अपने कमरे में इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसने दादी सा को लेकर बहुत ही बुरा भला कहा है। जिसके बाद विद्या माफी मांगने का सोचती है और अरमान विद्या भी उसे यही कहते है। काजल दादी सा से बात करके कमरे से निकल रही होती है। लेकिन काजल को देखकर विद्या का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है और वो माफी मांगने का फैसला बदल देती है। काजल से अभीरा पूछती है क्या दादी सा ठीक है ना ? काजल याद करती है कि विद्या को लेकर काजल भला बुरा कह रही थी। लेकिन मां सा ने उसका साथ नहीं दिया और ना ही उसे आशीर्वाद। काजल कहती है मां सा ठीक है।

अभीरा और तान्या में हुई बहस

अरमान अभीरा दोनों परेशान हो जाते है। जहां तान्या को दोनों कहते है इसकी वजह से ही ये सब हुआ है। ऐसे में तान्या विद्या को लेकर बुरा भला कहती है लेकिन अभीरा अरमान कुछ नहीं कहते है। जिसके बाद तान्या उन्हें हाउस देखने का पेपर देकर जाती है। अभीरा और अरमान को समझ नहीं आता है वो क्या करे ? अभीर को कियारा की बातें याद आती है और उसे अफसोस होता है उसने क्या कुछ कर दिया है कियारा के साथ लेकिन अब उसे हार नहीं माननी चाहिए। वही अगली सुबह अभीरा दादी सा के कमरे में आरती लेकर आती है। लेकिन दादी सा नहीं होती है। अभीरा घरवालों को कहती है घर में दादी सा नहीं है। तभी अभीरा के फोन पर दादी सा का वीडियो आता है। जहां वो टीवी पर प्ले करती है और दादी सा कहती है उन्होंने अपना बिजनेस तीनों बच्चों के नाम कर दिया है। अब वो इस घर का हिस्सा नहीं है। ऐसे में, उन्होंने घर भी छोड़ दिया है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,  अभीरा दादी सा के साथ और अरमान विद्या के साथ जाने का फैसला करती है और अरमान पूछता है दोनों का क्या होगा ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें