30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

ये रिश्ता क्या कहलाता है 21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट : तान्या ने डाली काजल और विद्या के रिश्ते में दरार, अभीरा और अरमान की कोशिश

ये रिश्ता क्या कहलाता है 21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों घूमर में एक बार फिर कोशिश करते है, विद्या और काजल को करीब लाने का।

क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?

एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां काजल को अभीरा समझाती है कि, उसे अब घर के बंटवारे के लिए कहती है उसे ये आइडिया ड्रॉप करना चाहिए। वही दूसरी तरफ अरमान विद्या को समझाता है कि काजल का वायरल वीडियो में कोई हाथ नहीं है। अगर उन्हें पता रहता है, तो वो सबसे पहले हमें ही आकर बताएगी। इस बीच दोनों की बातों को तान्या सुनती है और कहती है ये बंटवारा तो होकर रहेगा।

घूमर की तैयारियां हुई शुरू

अभीर की मैनेजर को कियारा कुछ कपड़े देती है। वही मैनेजर उसे सॉरी कहती है क्योंकि अभीर भी नहीं बता रहा होता है कि, प्रोफेशनल मीटिंग घर पर थोड़ी होती है। कियारा मैनेजर की बात को समझती है। तान्या अपनी मां के पास घर के कुछ डिजाइन लेकर आती है। वही काजल उसे कहती है तैयार होने के लिए नहीं तो लेट हो जाएगी। ये सब बात में भी होगा। वही दादी सा घर में सबका स्वागत करती है और मायरा सबको घड़ा देती है। इस घड़े को अरमान अपने सर पर रखता है और कहता, ये ट्रेडिशन सिर्फ लेडीज के लिए सबके लिए होनी चाहिए। वही अब, अरमान की ये बात सुनकर तान्या भी कृष को कहती है लेकिन कृष उस पर ही चिल्ला देता है। अभीरा को अरमान की फिक्र होती है कही उसे सर पर लग ना गया हो। अरमान आगे की तैयारियों के लिए मायरा को समझाता है कि उसे समझाना होगा ये गेम वो नहीं बल्कि दादी और बुआ दादी को जितना होगा। मायर इसके बदले में आइस्क्रीम और गोलगपे मांगती है और अभीरा अरमान उसकी परमिशन दे देते है। घुमर शुरू हो जाता है और एक – एक कर सभी प्लान से गिरना शुरू हो जाते है। लेकिन तान्या ऐसा नहीं होने देती है। तान्या कहती है मायरा को अभीरा गलत चीज सिखा रही है। ऐसे में अभीरा गिरती भी है तो, तान्या उसे संभालती है लेकिन एंड में मायरा और अभीरा दोनों ही गिर जाते है और विद्या काजल इस बीच विनर बन जाते है। संजय से बात करने सब आते है और कहते है काजल खुश है और आगे कोई भी फैसला होगा तो आप संजय काजल को भड़काने का काम नहीं करेगा।

तान्या ने भड़काया विद्या को ?

अभीर और उसकी मैनेजर को साथ में देखकर संजय सोचता है वो इतनी जल्दी चारु को भूल गया है ? मनोज उसे समझाता है उसकी पूरी जिंदगी पड़ी हुई है। विद्या काजल को ढूंढ रही होती है। क्योंकि उसे बात करनी होती है। अभीरा बहुत खुश होती है कि मां ने ऐसा फैसला लिया है। अभीर वहां आता है और अरमान अभीरा को डांस करने के लिए कहता है। दादी सा परेशान हो जाती है क्योंकि काजल और विद्या दोनो नहीं होते है बाहर। वही तान्या से विद्या टक्करा जाती है और हाऊस के डिजाइन को देखती है। जिसके बाद तान्या विद्या को काजल के लिए कहती है । वो डिजाइन देख रही है क्योंकि, वो चाहती है घर में अब पोदार ना रहे। ये बात विद्या को पसंद नहीं आती है। वही विद्या को भी तान्या की बातों पर भरोसा हो जाता है क्योंकि, तान्या ये भी कहती है कि काजल अपना दुख उसके साथ बांट रही होती है। काजल और विद्या के पास अरमान अभीरा को जाना होता है। विद्या वहां से चली जाती है और काजल तान्या से पूछती है कि, वो आई थी क्या मिलने ? तान्या कुछ नहीं कहती है। अभीरा को चिंता होती रहती है, कि क्या हुआ होगा दोनों की बीच ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,  अरमान अभीरा खुश होते है कि, सारा परिवार एक हो गया है। लेकिन तभी विद्या और दादी सा की बहस हो जाती है। जिसके बाद दादी सा घर छोड़कर जाने का फैसला लेती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें