30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 19th नवंबर रिटेन अपडेट : नील हुआ गिरफ्तार ? कार्तिक और लक्ष्मी का सच आया बरखा के सामने

मंगल लक्ष्मी 19th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां लक्ष्मी और मंगल की पर बात उसकी जान पर आ जाती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां नील को एडमिशन देने से टीचर मना करती है। वही मंगल के समाने नील उनके सामने बतमीजी करता है। जिसके बाद मंगल को भी ये चीज सब अजीब लगता है। टीचर को मंगल रिक्वेस्ट करती है और ऐसा ना करने से मना करती है। क्योंकि, टीचर का ही काम है उस सुधारना। ये सब बातें सुनकर टीचर कल का टाइम देती है नील को इंटरव्यू के लिए।

सौम्या की चाल

सौम्या को कुसुम घर से बाहर जाने के लिए मना करती है। लेकिन घर के कंडीशन सही नहीं होते है। जिसकी वजह से उसे जाना होता है। रास्ते में सौम्या मंगल से टक्करा जाती है और सौम्या पेपर उठाने में मदद करती है लेकिन अदित उसे देखता है और मंगल से कहता है वो सौम्या से पेपर क्यों उठा रही थी ? मंगल कहती है उसे मना किया था। वही नील की बात होती है। जहां अदित कहता है इस महीने पैसे भी हो पाएगा। मंगल कुछ ना कुछ करने का सोचती है। वही पहली रसोई में सौम्या के साथ मंगल भी होती है। इस कंपटीशन में आने से पहले मंगल नील को उसके स्कूल छोड़कर आती है लेकिन नील स्कूल ना जाकर जुआ खेलने जाता है। जहां मंगल को कंपटीशन के बीच फोन आता है कि, नील अभी तक आया नहीं है। मंगल को शो से जाने के लिए मना करते है। लेकिन मंगल सुनती नहीं है और चली जाती है। मंगल स्कूल के सामने सबसे पूछती है लेकिन किसी ने नील को भी देखा होता है और पुलिस आकर जुए खेलने वाले इंसान को पकड़ती है। जिसमें नील होता है और मंगल उसे वहां देख लेती है।

लक्ष्मी पर लगा झूठा इल्जाम ?

लक्ष्मी कुरियर वाले बनकर करण की मां को ज्वेलरी देने आती है। जिसके बाद लक्ष्मी सच का पता लगाने के लिए टेरेस पर जाती है। वही दूसरी तरफ करण की मां भी वहां आती है। लक्ष्मी से वो पूछती है वो है कौन ? और कहां से आई ? लक्ष्मी अपना चेहरा दिखाती है और कहती है उसके फोन सच है फुटेज है। उसे कोई सबुत की जरूरत नहीं है। लक्ष्मी से भवानी फोन लेने किस कोशिश करती है। जिसके बाद भवानी की जान खतरे में आ जाती है और लक्ष्मी शर्त रखती है कि उसे वो बचाएगी लेकिन बदले में उसे सबको सच बताना होगा। घर में लक्ष्मी चाय देती है और बरखा टांट मारती है वो गई नहीं ? इस बीच ही भवानी सबको बताती है कि ज्वेलरी में उसकी गलती थी और कैश भी उसी ज्वेलरी के थे। ये सुनकर बरखा हैरान हो जाती है और लक्ष्मी भवानी को कहती है अच्छा काम किया है उसने।

बरखा के सामने आया सच ?

बरखा कार्तिक की शादी की तस्वीर को प्रिंट करवाती है। लेकिन तब तक वो देखकर समझ पाए कार्तिक वहां आ जाता है और तस्वीर को फाड़ देता है। जिसके बाद दोनो में बहस हो जाती है इस चीज को लेकर। भवानी इस चीज का बदला लेने का सोचती है। जहां, लक्ष्मी घर में समान पैक करती है तब तक वो कार्तिक को मिस करने लग जाती है अपनी तस्वीर को देखकर। दादी लक्ष्मी को बाहर बुलाती है तब तक बरखा वहां उसकी तस्वीर देखती है और कार्तिक की फटी तस्वीर को देखती है। उसे पता चल जाता है कि लक्ष्मी ही उसकी पत्नी और बदला लेने के लिए। बरखा लक्ष्मी पर जहर फेंक देती है। छिपकर जिसे लक्ष्मी को पूरे बदन में दर्द होने लग जाता है और सबके सामने लक्ष्मी दूर रहने के लिए कहती है क्योंकि उसे लगता है कोई उसे मारना चाहता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, लक्ष्मी के लिए सौम्या घर में कुछ गुंडों को भेजती है। जिसे मंगल और कुसुम दोनों की जान खतरे में आ जाती है। वही दूसरी तरफ, बरखा शख्स को पैसे देती है और अपनी मां को प्लान बताती है जिसके बाद वो कहती है लक्ष्मी अब उसके घर नहीं आनी चाहिए।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें