ये रिश्ता क्या कहलाता है 19th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान दोनों ही अपने परिवार को साथ लाने की करते है कोशिश।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां अभीर को अभीरा मैनेजर हायर करने के लिए नया नंबर देती है क्योंकि कियारा ने भी अपने भाई से नई जॉब की बात की है। ऐसे में अभीरा वहां से जाती है और कियारा को डर रहता है कि क्या सब कुछ अभीर ने बता दिया है ? अभीर मना करता है और कियारा से कहता है पर्सनल मैटर में वो भी ये सब में इंवॉल्व हो जाता है इसलिए। दूसरी तरफ घर में अरमान देखता है उसकी फैमिली फोटो गिरने वाली होती है। जिसे वो और अभीरा मिलकर गिरने से बचा लेते है और अरमान को लग जाती है चोट।
होगा अब पोदार हाउस का बंटवारा ?
अरमान सारी चीजों को लेकर इमोशनल हो जाता है और कहता है, कितना भी वो कोशिश कर रहा है लेकिन चीजें संभल नहीं रही है और क्या होगा अब ऐसे में ? अभीरा अरमान को हिम्मत देती है और कहती है दोनों साथ है तो फिर क्या तकलीफ है ? दादी सा दादा जी की बातों को याद करती है और अपने परवरिश को लेकर कहती है उनका कोई भी बच्चा बंटवारे का नाम नहीं लेगा। लेकिन आज दादी सा गलत है। काजल की बात याद आती रहती है दादी सा को। वही दूसरी तरफ, दादी सा को फोन आता है घूमर के लिए कि इस बार वो भी रखेगी क्या ? दादी सा मना करती है लेकिन तब तक वहां, अभीरा आती है और वो बात करती है जिसके बाद अभीरा घूमर के लिए सबको मना लेती है। घर के माहौल को शांत करने के लिए अभीरा ये सब कर रही होती है और अरमान भी इसमें साथ देता है। दादी सा को अरमान अभीरा उनकी ड्रेस देते है और कहते है उन्हें हिम्मत नहीं हारने के लिए।
काजल का फूटा गुस्सा
मायरा अभीरा और अरमान तीनों ही मनीषा और विद्या को घूमर का ड्रेस देते है जिसके बाद सभी काजल के बारेए पूछते है। काजल को लेकर विद्या कहती है जाओ उसे भी बता दो? बच्चे बहुत अजीब होते जा रहे है। अरमान अपनी मां को समझाता है। अभीरा बात करने के लिए काजल से जाती है लेकिन काजल से तान्या मिलने नहीं देती है और कहता है वो अभी ये सब बातें नहीं करेंगी और ना ही घूमर करेंगी। अभीरा मायरा के लिए तान्या को संभल कर बात करने को कहती है। अगली सुबह सब तैयारियां हो जाती है। तभी बंसल परिवार बाहर जाता है और अरमान अभीरा दोनों ही, काजल से बात करने की कोशिश करते है लेकिन काजल घूमर के स्टेप करना शुरू कर देती है गुस्से में। जिसकी वजह से काजल अभीरा को भी भला बुरा कहती है और उसे धक्का दे देती है। लेकिन अभीरा हार नहीं मानती है। जहां काजल से अभीरा अकेले में बात करने की कोशिश करती है और काजल को अरमान अभीरा दोनों ही बचपन की यादें याद दिलाती है किस तरह से अरमान के लिए काजल ने क्या कुछ किया है। मायरा बाहर स्टोरी बताती है और कहती है उसके मां पापा सबको मना सकते है। कृष अपने पापा से कहता है अपने जाने ही क्यों दिया ? काजल बाहर आती है और वो घूमर के लिए तैयार हो जाती हैं। जिसके बाद भी वो कहती है बंटवारा होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान अभीरा खुश होते है कि, सारा परिवार एक हो गया है। लेकिन तभी विद्या और दादी सा की बहस हो जाती है। जिसके बाद दादी सा घर छोड़कर जाने का फैसला लेती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

