ये रिश्ता क्या कहलाता है 8th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मायरा अभीरा और अरमान दोनों से नाराज रहती है। जिसके बाद दोनों ही काफी परेशान होते है कि मायरा को वो कैसे मनाए।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां दादी सा उसे कमरे में सो जाने के लिए कहती हैं। लेकिन वो मानती नहीं है और कहती है, मायरा ये सब चीजों को अभी भूल भी पाई है वो कैसे भूलेगी ? वही दादी सा कहती है बच्चे ऐसे नहीं होते है। हर दिन की बात हर चीज को लेकर वो नहीं सोचते है। नया दिन आएगा नई कहानियां बनेगी और सब भूल जाएगी।
कियारा के लिए मनोज हुआ परेशान
कियारा के लिए मनोज परेशान होता है। जहां कियारा अभीर के साथ होती है। वही अभीर के साथ बिताए कुछ पलों को कियारा याद करती है और तभी वहां मनोज का फोन आ जाता है। जिसके बाद वो, तैयार होकर घर आती है। वही मायरा उठती है तो अपने मम्मा – पापा के पास जाती है। जहां वो बात भी करती है लेकिन, लेकिन उनके सिर पर अपना हाथ रख देती है और वहां से चली जाती है। अभीर को लगता है कियारा शावर ले रही है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। अभीर परेशान हो जाता है। वही, कियारा अपने ही मन में अभीर को लेकर पूछती रहती है आगे क्या होगा ? मनोज कियारा से सवाल जवान करता है लेकिन कियारा झूठ कहती है वो अपने दोस्त के साथ थी। मनोज फोन करने के लिए कहता और वो मना कर देती है। मनोज बार – बार अभीर से दूर रहने के लिए कियारा को कहता है। वही कैफे में तान्या अभीरा को लेकर बुरी भली बातें कहती है जिसे वहां एक प्रेस उसका वीडियो बनाती है।
मायरा का फूटा गुस्सा ?
तान्या अभीरा को लेकर कहती हैं हर वक्त उसे कुछ ना कुछ बातें कहनी ही होती है। अभीरा और अरमान दोनों अंदर आते हैं। जहां अभीरा के पैरों में दर्द होता है कि , क्योंकि वो कार में किसी भी तरह सो गई हुई थी। तान्या अपनी मां काजल को ब्रोच गिफ्ट करती है। जहां वो, कृष संजय और उसके कंपनी की प्रॉफिट के बारे में बात करती है। दादी सा मायरा को देखती है और उसे पूछती है, जब मम्मा पापा के पास वो गई थी तब ? बात क्यों नहीं किया ? दादी सा मायरा को अभीरा अरमान के पास लेकर जाती है। लेकिन मायरा वहां से भाग जाती है।

