Sampoorna 7th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सत्येंद्र अब हो चुका है परेशान। वही आकाश का फूट गया है गुस्सा।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत आकाश से होती है। जहां आकाश सपने में देखता है कि, मिट्टी उसे जेल में डाल रही है। जहां नैना, सुहाना और सभी लोग सबूत देते है। जिसके तुंरत बाद ही आकाश का सपना टूट जाता है। वही स्मिता चाय लेकर अपने मम्मी – पापा के आती है। कुलजीत मिट्टी को लेकर परेशान रहती है कि वो क्या करेगी अब कहां जाएगी ? मिट्टी और चिराग की चिंता उसे सता रही होती है।
आकाश का फूटा गुस्सा
आकाश मिट्टी के कमरे में को देखता है और घर में हंगामा खड़ा कर देता है कि किसी इतनी हिम्मत हुई है कि दरवाजा मिट्टी का खोल दे ? रोहित स्मिता पर इल्जाम लगाता है। जिसके बाद स्मिता कहती है, उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। आकाश की मां कहती है घर में शांति बनाए रखने की क्योंकि, जिसे जाना था वो चली ही गई। स्मिता आकाश और रोहित दोनों पर चिल्लाती है किस तरह दोनों ने कल रात से कर रखा है। कुलजीत कहती है बहु बेटी कुछ नहीं माना। मान लिया होता तो, आज ये होता ही नहीं। आकाश अपनी मां से पूछता है उसे क्या लगता है वो गलत है ? कुलजीत इस बात का जवाब नहीं देती है और स्मिता कहती है वो अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर जा रही है l। रोहित को चलना हैं तो चले। आकाश को लगता है मिट्टी अपने घर गई होगी। लेकिन गुड़िया को रोहित को फोन करता है जहां उसे पता चलता है कि, वो वहां भी नहीं है।
मिट्टी का नया सफर
आकाश और पृथ्वी में बहस हो जाती है क्योंकि, आकाश पुलिस कंप्लेन करने की बात करता है और पृथ्वी उसे मना करता है। पृथ्वी इस मामले को समझने की बात करता है क्योंकि कल रात के पार्टी की वीडियो सबके पास है। वही सत्येंद्र फुटेज देखता है और उसे पता चलता है कि आकाश की मां ने उसे घर के बाहर तक छोड़ा है। सत्येंद्र मिट्टी को फोन करने की सोचता है लेकिन वो कर भी पाता है। मिट्टी चिराग के एडमिशन के लिए नई जाग जाती है। जहां चिराग के लिए वो बहुत खुश होती है और उसे स्कूल के प्रिंसिपल भी कहते है। इस सफर में मिट्टी अकेले नहीं है और ना चिराग की गलती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सत्येंद्र को नौकरी से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद उसे खुशी होती है कि वो अब मिट्टी की मदद के सकता है। ऐसे में मिट्टी को कुछ गुंडे छेड़ रहे होते है। जहां सत्येंद्र उसे बचाने आता है और बातों ही बातों में वो कहता है कि वो मिट्टी से प्यार करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters.com के साथ।

