Anupama 6th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, परी अभी भी उम्मीद लगा रही होती है कि, राजा उसे लेने यहां आएगा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सूर्य देव की पूजा करती है और कहती है, माही की जिंदगी खुशियों से भर देने के लिए। जिसके बाद भारती का फोन आता है और अनुपमा अपने मुंबई के दिनों को याद करती है। इस बीच अनुपमा कहती है, जो छोटे – मोटे काम है वो काम को खत्म करके वहां आ जाएगी। अभी लोग उम्मीद के रहते है कि, अनुपमा वापस मुंबई आ जाएगी। राही माही के कमरे में तेल देने जाती है। जहां, माही और गौतम का पर्सनल मोमेंट होता है और थोड़ी देर बाद ही राही माही को तेल देती है। जिसके बाद, गौतम उसे कहता है वो गिफ्ट लाया है अपने साली के लिए। राही लेती नहीं है। माही राही को लेकर गौतम को टेंशन लेने से मना करती है क्योंकि राही और प्रेम दोनों को जलन है उनसे।
परी की परेशानी
परी अपने कमरे में अनुपमा को लेकर जाती है। जहां अनुपमा देखती है और परी उसे पूछती रहती है कि वो साड़ी कौन सी पहने ? ऐसे में अनुपमा को ये सब बहुत अजीब लगता है और वो कहती है कि, तू ठीक है ना ? अनुपमा को परी कहती है वो ठीक है। कल राही और पराजा ने वादा किया है कि, वो कल आएंगे घरवालों को लेने के लिए इसलिए वो सब कुछ रेडी करके रख रही है। अनुपमा उसे कोई झूठी उम्मीद नहीं देती है और कहती है, घरवालों का गुस्सा अभी सातवें आसमान पर है और ऐसे में अगर वो कुछ भी करे तो गलत ही होने वाला है। परी अनु मां को ऐसा बोलने से मना करती है और कहती है आप ऐसा करेंगी तो कैसे होगा ? आपको हिम्मत करनी है। वही अनुपमा कहती है वो जल्द से जल्द बात करेगी। इस बीच बिजनेस को लेकर बातें चल रही होती है और पराग गौतम को ज्यादा प्रायोरिटी देता है। जिसे देखकर अंश को अच्छा नहीं लगता है। गौतम बताता है कि, नई कंपनी ने फ्रॉड किया हुआ है। कैसे होगा अब ? प्रेम को याद आता है इस कंपनी के फ्रॉड का वो भी शिकार हुआ है। जिसकी वजह से वो परेशान हो जाता है। मेंहदी का समय हो रहा होता है। जहां, अनुपमा मेंहदी के लिए कोठारी परिवार में आती है।
माही और गौतम की मेंहदी सेरेमनी
वसुंधरा आते ही अनुपमा को ताने मारती है कि वो जल्दी आ गई है। मोटी बा माही और गौतम दोनों को लाने के लिए अंश और राही को भेजती है। लेकिन, अनुपमा और राही जाते है उसे लेने के लिए। माही अनुपमा को उसकी नजर उतारने को कहती है। जहां तीनों के बीच इमोशनल मोमेंट होता है। माही कहती है परिवार के नाम पर दोनों ही तो है उसके पास। इस बीच गौतम वहां आता है और माही को ले जाने की बात करता है। गौतम बाहर माही के साथ आता है। माही घर के सबसे एक एककर मिलती है लेकिन मोटी बा किंजल और तोशू से नहीं मिलने देती है और यही काम राजा के साथ भी मोटी बस करती है। जहां किंजल कहती है वो इतनी आसानी से हार नहीं मानेगा। गौतम माही को अनुपमा के हाथों मेंहदी लगाने के लिए कहता है। जहां वो अनुपमा को अनु मां कह देता है। लेकिन अनुपमा उसे ऐसा बोलने के लिए मना करती है और वो कहता है एक समय आएगा जब वो उसे अपना बेटा मानेगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

