तू जूलिएट जट दी 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब नवाब को हीर की चिंता होती है।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत हीर और नवाब से होती है। जहाँ नवाब हीर को क्लासरूम में लेकर आता है। हीर से वो कहता है, उसने वादा किया हुआ है कि वो सच नहीं बताएगी ऐसे में हीर नवाब से कहती है कि वो नवाब जैसी नहीं है। जिसके बाद हीर का पैर फिसलता है और नवाब उसे संभालता है। दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है।
रोहित का सच
हीर कहती है अगर उसने कह दिया है इसका मतलब है कि वो किसी को भी नहीं बताएगी। अर्जुन हीर को लेकर परेशान रहता है। क्यूंकि उसने खुद ने फैसला किया था कि वो नहीं जाएगा अब हीर के पास। हीर के लिए कोयल उसे आइडिया देती है कि, हीर को उसे लंच के लिए लेकर जाना चाहिए। अर्जुन ये सब में जाना नहीं चाहता है लेकिन कोयल के कहने पर वो जाने के लिए तैयार हो जाता है। हीर को पम्मी उसके कॉलेज में मिलने जाती है। जहाँ वो कहती है रोहित को उसने किसी लड़की के साथ देखा हुआ है। हीर इस बात का विश्वास कर लेती है और पम्मी उसे फोटो दिखाती है। हीर ये बात अब गुलाब को बताने का सोचती है। जहाँ गुलाब को वो ये बात कहती है लेकिन गुलाब विश्वास नहीं करती है। बल्कि वो कहती है हीर छोटे घर की है इसलिए उसकी सोच भी छोटी है। हीर इस चीज के लिए अब नया प्लान बनाती है। अर्जुन को उसकी बहन हीर के लिए कहती है अर्जुन हीर को लेकर सपने देखने लग जाता है।
नवाब हुआ परेशान
नवाब पूरी रात परेशान रहता है कि उसके दोस्त ने ढंग का घर नहीं देखा है। जिसकी वजह से उसे दूसरे का पैर दबाना पड़ रहा है। अगली सुबह हीर फेक पर्सन बनकर अनमोल को फ़ोन करती है ये कहकर कि. उनके होटल में सेलिब्रिटी आ रहे है। अनमोल को वहां आकर एन्जॉय करना चाहिए। इस बता पर अनमोल गुलाब को ले जाना सही समझती है। कोयल के साथ हीर क्लासरूम साफ़ करने आती है और नवाब अपने दोस्त के साथ। जहाँ अब अर्जुन के लिए कोयल हीर के पॉकेट में लंच का लेटर छोड़ देती है। नवाब को समझ नहीं आता है कि कोयल ने ये क्या किया है ? टीना वहां आकर नवाब से माफ़ी मांगती है और कहती है उसने जो भी किया है नवाब के लिए किया है। टीना नवाब से माफ़ी मांगती है। जिसके बाद वो मदद करने के लिए कहती है और नवाब उसकी बात को मान जाता है। अनमोल, गुलाब और रिचा तीनो ही होटल में आते है। रोहित भी वहां आता है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होता है। गुलाब और सभी की नजर वहां होती है। जिसे देखकर गुलाब और अनमोल का दिल टूट जाता है। रिचा इस चीज का मजा लेती है और कहती है यहाँ और भी कई काम देखने को मिल गए है। रिचा कहती है ये सब किसी का प्लान है या कुछ है ? अनमोल हीर का नाम लेती है कि उसने पहले बताया था और गुलाब को भी उसकी बात याद आती है। गुलाब रोहित को घर जाने के लिए कहती है। गुलाब हीर से बदला लेने का सोचती है क्यूंकि उसने घर की बात बाहर लाई है।
हीर और नवाब की नजदीकियां
हीर और अर्जुन साथ में काम करते है। जहां अर्जुन बार – बार हीर की मदद करता है और इस चीज को देखकर नवाब को काफी ज्यादा बुरा लगता है। हीर बाकि के काम के लिए अंदर जाती है और नवाब वहां आकर उसे पूछता है कि, अर्जुन और उसके बिच कुछ चल रहा है ? हीर नवाब पर गुस्सा करती है और कहती है ऐसा कुछ नहीं है। सब नवाब जैसे नहीं होते है। नवाब घरवालों की बात को लेकर कुछ भी कहने से मना करता है। इस बिच ही जमीन फटने लग जाती है और हीर नवाब एक – दूसरे को बचाने की कोशिश करते है। इस बिच नवाब और हीर के बिच मोमेंट देखने को मिलता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब का रूम में दम घुट रहा होता है और फ़ोन के नेटवर्क भी नहीं आ रहे होते है। हीर नवाब को साँस लेने के लिए कहती है क्यूंकि पैनिक वो करेगा तो सब बेकार हो जाएगा।

